प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि शार्दुल ठाकुर 2023 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा हों और उन्हें खेलने का मौका मिले।
शार्दुल ठाकुर की अगर बात करें तो वो पिछले कुछ समय से इंडियन टीम का नियमित हिस्सा हैं। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी सेलेक्ट किया गया था लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। शार्दुल ठाकुर इस वक्त भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर हैं।
शार्दुल ठाकुर के पास बल्लेबाजी करने की जबरदस्त क्षमता है - दिनेश लाड
उनके बचपन के कोच दिनेश लाड उनको वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
मैं निश्चित तौर पर शार्दुल ठाकुर को 2023 के वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहता हूं। अपनी क्षमता की वजह से वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और बल्लेबाजी में भी वो टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं। टीम अभी अगर आप देखें तो हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद रन बनाने के लिए कोई नहीं बचता है। बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर एक बेहतरीन विकल्प हैं। उन्हें 2023 वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा चांस मिलने चाहिए ताकि उनकी तैयारी बेहतर हो सके।
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट मैचों में कई बार अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उनके पास बैटिंग करने की क्षमता है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस आने वाले मैचों में किस तरह का रहता है। वो आईपीएल के आगामी सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। वहां पर जरूर शार्दुल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।