Syed Mushtaq Ali Trophy (CHN vs DEL) का ग्रुप एलीट ई का मुकाबला Chandigarh और Delhi के बीच 5 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, रोहतक में होगा।
Delhi ने अपने पिछले मुकाबले में Uttarakhand को हराया था और जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी तरफ Chandigarh को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था और उनके लिए इस मैच में जीत दर्ज करना अहम होगा।
CHN vs DEL के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Chandigarh
मनन वोहरा, सरुल कंवर, शिवम भांबरी, अंकित कौशिक, गुरिंदर सिंह, जसकरन सिंह, जसकरनवीर सिंह, भगमेंदर लाथर, कुनाल महाजन, जगजीत सिंह और परमेश वैदिक।
Delhi
प्रियांस आर्य, अनुज रावत, हिम्मत सिंह, नितीश राणा, ऋतिज शर्मा, ललित यादव, शिवांक वशिष्ठ, प्रदीप सांगवान, दीपक पूनिया, नवदीप सैनी और सिमरजीत सिंह।
मैच डिटेल
मैच - Chandigarh vs Delhi
तारीख - 5 नवंबर 2021, 11 AM IST
स्थान - रोहतक
पिच रिपोर्ट
रोहतक में पेसर्स और स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना है। नई गेंद के साथ स्विंग देखने को मिल सकती है और बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना इतना आसान नहीं होगा। टॉस जीतने वाली टीम की नजर पहले गेंदबाजी करने पर होगी और 150 तक का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।
CHN vs DEL के बीच Syed Mushtaq Ali Trophy मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: नितीश राणा, मनन वोहरा, शविम बांबरी, हिम्मत सिंह, जसकरन सिंह, प्रियांश आर्य, अनुज रावत, परमेश वैदिक, शिवांक वशिष्ठ, प्रदीप सांगवान और दीपक पूनिया।
कप्तान - नितीश राणा, उपकप्तान - शिवांक वशिष्ठ