ब्रेंडन मैकलम मेरे बारे में बात करना अब बंद करें : क्रिस केर्न्‍स

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्‍स ने इस साल क्रिकेट हो अलविदा कह चुके न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम के दिए हुए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ब्रेंडन मैकलम मेरे बारे में बात करना बंद करें और खामोश हो जाएं। आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी ऑलराउंडर क्रिस केर्न्‍स पर आरोप लगाया था कि क्रिस केर्न्‍स ने उन से मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया था। ब्रेंडन मैकुलम ने लंदन की एक अदालत को यह जानकारी दी थी। न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने अपनी ऑटो बायोग्राफी "ब्रेंडन मैकुलम- डिक्लेयरड" में अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी आत्म कथा बयां को बयान किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने बुधवार को एक लोकल चैनल से इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पूर्व साथी खिलाड़ी ऑलराउंडर क्रिस केर्न्‍स ने उनके साथ मैच फिक्सिंग करने के लिए उनसे संपर्क किया था। ब्रेंडन मैकलम के इस बयान पर पलटवार करते हुए पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्‍स ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें जवाब दिया कि ब्रेंडन मैकलम उनके बारे में बात करना अब बिल्कुल बंद कर दें। बता दें कि इस साल क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह चुके ब्रेंडन मैकलम ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी ऑलराउंडर क्रिस केर्न्‍स पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने मेरे साथ मैच फिक्सिंग करने के लिए संपर्क किया था। उन्होंने कहा कि इस पूर्व कप्तान ने साल 2008 में भारत में कोलकाता के एक होटल में मुझसे संपर्क किया था। इस दौरान केर्न्‍स ने कहा था कि अन्य खिलाड़ियों में ऐसा करने की हिम्मत नहीं है। हालाँकि, पूर्व ऑलराउंडर केर्न्‍स ने इसके बाद दो और बार उनसे संपर्क किया था। जिसके बाद आखिर में फरवरी 2011 में मैकुलम ने इसकी शिकायत कर डाली थी। केर्न्‍स ने कथित तौर पर जिस समय संपर्क किया था उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे थे। पूर्व ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड की एक समाचार एजेंसी न्यूजीलैंड हेराल्ड से बात करते हुए कहा कि मैं अपने जीवन के साथ स्थानांतरित करने की कोशिश कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूँ कि ब्रेंडन मैकलम भी ऐसा करने की कोशिश करता होगा। अपने समय में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार क्रिस केर्न्‍स ने उम्मीद जताते हुए कहा कि ब्रेंडन मैकुलम अपनी सेवानिवृत्ति में शांति ज़रूर पाते होंगे। पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर ने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि वह अपनी ज़िन्दगी में कभी बुरे दौर से न गुजरें।