BPL 2017: क्रिस गेल के धुआंधार शतक की बदौलत रंगपुर राइडर्स ने एलिमिनेटर में खुलना टाइटंस को हराया

बांग्लादेश प्रीमियर लीग में आज पहला क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर खेले गए। रंगपुर राइडर्स ने क्रिस गेल के धमाकेदार शतक की बदौलत एलिमिनेटर में खुलना टाइटंस को आठ विकेट से हराया। पहले क्वालीफ़ायर में ढाका डायनामाइट्स ने कोमिला विक्टोरियंस को 95 रनों के बड़े अंतर से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। 10 दिसम्बर को दूसरे क्वालीफ़ायर में रंगपुर राइडर्स का सामना कोमिला विक्टोरियंस से होगा। एलिमिनेटर में रंगपुर राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। खुलना टाइटंस ने 20 ओवरों में 167/6 का स्कोर बनाया। अरिफुल हक़ ने 29, निकोलस पूरन ने 28 और कार्लोस ब्रैथवेट ने 9 गेंदों में 25 रन की तेज़ पारी खेली। रंगपुर की तरफ से मलिंगा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने दो विकेट भी लिया। जवाब में मैन ऑफ़ द मैच क्रिस गेल (51 गेंद, 126*, 14 छक्के और 6 चौके) ने खुलना टाइटंस के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की और टीम को अपने धुआंधार 19वें टी20 शतक की बदौलत 15.2 ओवरों में ही जीत दिला दी। गेल ने इस दौरान टी20 में अपने 800 छक्के भी पूरे किये। गेल ने मोहम्मद मिथुन (30*) के साथ तीसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 146 रन जोड़े। क्वालीफ़ायर में ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और शाहिद अफरीदी (19 गेंद 30, 4 छक्के) एवं एविन लेविस (32 गेंद 47) की तेज़ पारियों की बदौलत 191/7 का मजबूत स्कोर बनाया। पोलार्ड ने भी 18 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। कोमिला की तरफ से हसन अली ने सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट लिए और उनके अलाव ड्वेन ब्रावो ने भी दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में कोमिला की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और पूरी टीम 18 ओवरों में सिर्फ 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद मैन ऑफ़ द मैच अफरीदी ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट लिए। अपने चार ओवरों में अफरीदी ने एक मेडेन भी डाला। शाकिब अल हसन और मोसद्देक होसैन ने 2-2 और सुनील नारेन ने सिर्फ 9 रन देकर एक विकेट लिया।