TNPL को बढ़ावा देंगे क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के पहले संस्करण की जोरदार शुरुआत हुई है जहां 8 टीमें उच्च स्तर का क्रिकेट खेलकर खिताब जीतने की कोशिशों में जुटी हैं। टीएनपीएल का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर हो रहा है जिसमें रविचंद्रन अश्विन, मुरली विजय, दिनेश कार्तिक, मुरुगन अश्विन और अभिनव मुकुंद जैसे सितारा खिलाड़ी अलग-अलग टीमों का हिस्सा हैं। टीएनपीएल की कमेंटरी टीम में ब्रेट ली, मैथ्यू हेडन, स्कॉट स्टाइरिस, डीन जोंस और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन है जो अपने शानदार क्रिकेट अनुभव के बल पर लीग का मजा बढ़ा रहे हैं तथा प्रशंसकों को इस लीग के करीब ला रहे हैं। आयोजकों ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया है कि वेस्टइंडीज के सितारा खिलाड़ी क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो चेन्नई आकर लीग को बढ़ावा देंगे। अब यह दोनों खिलाड़ी क्या भूमिका अदा करेंगे यह तो वक़्त ही बताएगा, लेकिन लीग से दोनों के जुड़ने से टूर्नामेंट की शान में चार चांद जरुर लगेंगे। ड्वेन ब्रावो आईपीएल में 2011-15 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और वह टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक थे। वह अपने प्रदर्शन से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करते थे बल्कि अपनी डांसिंग के बल पर भी वह कई दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने कोलीवुड इंडस्ट्री के एक गीत में भी अपनी प्रस्तुति दी है। वह चेन्नई आने को लेकर काफी उत्सुक भी हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी टीएनपीएल को बढ़ावा देने के लिए भारत आने वाले हैं। ब्रावो के समान गेल भी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए मशहूर है। वह अपने बल्ले के साथ-साथ डांसिंग से भी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। टीएनपीएल की शुरुआत से जुड़े डीन जोंस भी अपना उत्साह छुपा नहीं सके और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दोनों दिग्गजों का स्वागत किया।