इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए 27 और 28 जनवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। बेंगलुरु में होने वाले इस नीलामी में सभी 8 टीमें अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगीं। नीलामी के लिए मार्की खिलाड़ियों का ऐलान हो गया है, जिसमें भारतीय समेत कई दिग्गज विदेशी खिलाड़ी भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों की अगर बात करें तो युवराज सिंह, रविचंद्रन अश्विन, गौतम गंभीर, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी मार्की खिलाड़ियों की सूची में हैं। वहीं विदेशी खिलाड़ियों की अगर बात करें तो बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, क्रिस गेल, किरोन पोलॉर्ड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी इस लिस्ट में हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि मार्की खिलाड़ियों का चुनाव कैसे किया गया। देखा जाए तो 16 में से 10 मार्की खिलाड़ी 30 साल से ऊपर के हैं और जबकि 6 भारतीय खिलाड़ी हैं। अन्य मार्की खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे, हरभजन सिंह, जो रूट, शाकिब अल हसन, फाफ डू प्लेसी, ड्वेन ब्रावो और केन विलियमसन हैं। इस बार की नीलामी में अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली पहले दिन ही लगाई जाएगी। अब तक जब सारे कैप्ड खिलाड़ियों की नीलामी हो जाती थी तब अनकैप्ड खिलाड़ियों की बोली लगती थी, लेकिन इस बार के सीजन के लिए दोनों ही कैटगरी की नीलामी एकसाथ करने का फैसला किया गया है। गौरतलब है 2 दिनों तक चलने वाली नीलामी के लिए इस बार कुल 1122 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें कुल 578 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है। इन 578 खिलाड़ियों में 360 भारतीय खिलाड़ी हैं। नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 54, दक्षिण अफ्रीका के सबसे ज्यादा 42 और न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के 24-24 खिलाड़ी हैं। जबकि वेस्टइंडीज से 34 और श्रीलंका से 18 खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे। सभी टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को पहले ही रिटेन कर लिया है और नीलामी में वो बचे हुए खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी। इसके अलावा राइट टू मैच के तहत भी वे खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती हैं।