मैं और क्रिस गेल ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स की धुनाई करने के बारे में बातें करते थे: वीरेंदर सहवाग

दुनिया भर में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने दिल्ली में वीरेंदर सहवाग और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में अपनी किताब सिक्स मशीन को लॉन्च किया। क्रिस गेल ने बुक लॉन्च को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज वीरेंदर सहवाग और अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया। गेल की बुक लॉन्च के मौके पर पहुंचे बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने भारत-वेस्टइंडीज रिश्तो पर बोलते हुए कहा, “दोनों देशों का इतिहास एक जैसा रहा है। क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज़ ने क्रिकेट को काफी पॉपुलर बनाया है”। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्रिस गेल जमैका से ज्यादा जालंधर में फेमस हैं। सहवाग को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि वीरेंदर सहवाग, गेल से प्रेरणा लेकर खुद की बुक लिखेंगे। वीरेंदर सहवाग ने क्रिस गेल के बुक को लेकर कहा, “क्रिस गेल अपने दिल से ये बुक लिखी। मेरी पहली बार उनसे मुलाकात 2002 की सीरीज़ के दौरान हुई थी। क्रिस गेल को बैटिंग करते हुए देखने में हमेशा ही मजा आता है। गेल मैदान के अंदर और मैदान के बाहर एक बड़े एंटरटेनर हैं”। इस दौरान सहवाग से जब पूछा गया कि वो और गेल आपस में मिलने पर क्या बात करते थे। इस पर बोलते हुए सहवाग ने कहा कि वो दोनों सिर्फ इस बात पर चर्चा करते थे कि ऑस्ट्रेलियाई बॉलरों की धुनाई किस तरह से की जाए। क्रिस गेल ने बुक लॉन्च के मौके पर पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया। हाल ही में पिता बने क्रिस गेल ने कहा, “पिता बनना एक बहुत अच्छी फीलिंग थी। मुझे छोटे बच्चे काफी पसंद है और मैं पिता की जिम्मेदारी निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं”। 37 साल के क्रिस गेल ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैचों में 7,214 रन, 269 वनडे मैचों में 9,221 रन और 50 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,519 रन बनाए हैं। क्रिस गेल के नाम टी20 मैचों में 18 शतक हैं। क्रिस गेल दुनिया की सभी बड़ी टी-20 लीग में खेलते हैं और उन्हें टी-20 का सबसे विध्वंसक बल्लेबाज माना जाता है। उनके नाम टी-20 का सर्वाधिक निजी स्कोर भी है। उन्होंने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175* रनों की पारी खेली थी। अक्सर अपने बयान और हरकतों को लेकर विवादों में रहने वाले क्रिस गेल ने अपने व्यवहार और बर्ताव पर बोलते हुए कहा, “कुछ साल पहले मेरी दिल की सर्जरी हुई थी, जोकि मेरी जिंदगी की पहली सर्जरी थी। उसके बाद मैंने तय कर लिया था कि मुझे अपनी लाइफ खुल कर जीनी है। मैं हर पल को इंजॉय करना चाहता हूं, चाहे लोग मेरे बारे में कुछ भी सोचे। मुझे सिर्फ मेरी लाइफ इंजॉय करनी है”।

Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications