इंडियन प्रीमीयर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में एक बार फिर कैरेबियाई खिलाड़ियों को जलवा देखने को मिलेगा। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया था। वहीं धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले क्रिस गेल नीलामी में दो बार अनसोल्ड रहने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के टीम में खरीद लिए गए। किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके बाद से ही गेल पर 'पंजाबी' रंग का खुमारी छा गई है। पहले पगड़ी में फोटो शेयर की और अब रसेल को जाकर ललकार रहे हैं। आंद्रे रसेल और गेल एक साथ प्रैक्टिस कर रहे थे, जब दोनों मजेदार तरीके से एक-दूसरे से भिड़ गए। गेल पंजाबी को 'पुंजाबी' बोलते हुए नजर आए और भांगड़ा का सिग्नेचर पोज भी करते दिखे। उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आंद्रे रसेल की वापसी हुई है, लेकिन ये जोरदार नहीं है क्योंकि वो यूनिवर्स बॉस (विश्व विजेता) से जा भिड़े। उन्होंने कहा कि वो जब मेरी गेंद पर छक्का जड़ेंगे तो डांस करेंगे, लेकिन मैंने उन्हें अपनी गेंद पर आउट कर दिया।'
गौरतलब है कि नीलामी से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने आंद्रे रसेल को 8.5 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था ,साथ ही सुनील नरेन को 12.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़े रखा है। वहीं क्रिस गेल को 2 करोड़ की बेस प्राइज़ होने के बावजूद दो बार नीलामी में कोई खरीदने को तैयार नहीं हुआ। तीसरी बार में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में उन्हें अपनी टीम में जोड़ा।