Chris Gayle On CSK Poor Performance : आईपीएल 2025 में अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। टीम को लगातार कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और इसी वजह से टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। सीएसके के ऊपर अब प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। वहीं आरसीबी के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स की वापसी की उम्मीद जताई है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें मात्र 1 ही मैच में जीत मिली है और 5 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था। उसके बाद से टीम को लगातार हार मिली है और वो एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं। गायकवाड़ की जगह अब एम एस धोनी टीम के कप्तान बन गए हैं लेकिन इसके बावजूद सीएसके की किस्मत चेंज नहीं हुई है।
आप CSK को दरकिनार नहीं कर सकते हैं - क्रिस गेल
वहीं मायखेल के मुताबिक जब चेन्नई सुपर किंग्स की इस लगातार हार को लेकर आरसीबी के पूर्व ओपनर क्रिस गेल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
हां सीएसके के लिए इस सीजन चीजें क्लिक नहीं हुई हैं लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि वो पांच बार के चैंपियन हैं। आप उन्हें दरकिनार नहीं कर सकते हैं। उनके पास स्टीफन फ्लेमिंग और एम एस धोनी के रूप में दो बेहतरीन दिमाग हैं। इन दोनों को पता है कि कैसे टीम को दोबारा खड़ा किया जाता है। मुझे पूरा भरोसा है कि टीम दोबारा से वापसी करेगी।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम में बड़ा बदलाव भी हुआ है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब गायकवाड़ की जगह एम एस धोनी को एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बना दिया गया है। धोनी को कप्तान बनाने से काफी सारे फैंस काफी खुश हैं। हालांकि एम एस धोनी भले ही अभी काफी चौके-छक्के लगा रहे हैं लेकिन अब उनकी बैटिंग पहले जैसी नहीं रही। धोनी क्रीज पर आकर थोड़ा टाइम लेते हैं और तब तक मैच हाथ से निकल जाता है।