क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जाए तो गलत नहीं होगा। किसी भी जगह नई टी20 की शुरूआत होती है, तो उसमें क्रिस गेल खेलते हुए नजर आ ही जाते हैं। पिछले हफ्ते शनिवार (17 अक्टूबर) को क्रिस गेल ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया, वो विश्व में 10 अलग टी20 लीग में खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
गेल ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू टी20 लीग एमजैंसी सुपर लीग (MSL) में जोज़ी स्टार्स के लिए पहला मैच खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेल ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि उनकी टीम अपना पहला मुकाबला नेल्सन मंडेला बे जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट से हार गए।
क्रिस गेल अबतक इंडियन प्रीमियर लीग (कोलकाता नाइटराइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब), बिग बैश लीग (सिडनी थंडर्स और मेलबर्न रैनेगेड्स), कैरेबियन लीग (जमैका तलावास, सेंट किट्स और नेविस पेट्रियॉट्स), बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बैरिसल बर्नर्स, ढाका ग्लैडिएटर्स, चटगांव विकिंग्स और रंगपुर राइडर्स), पाकिस्तान सुपर लीग (लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स), रैम स्लैम टी20 (हाइवेल्ड लायंस),विटीलिटी ब्लास्ट (समरसेट), ग्लोबल टी20 कनाडा (वेंकूवर नाइट्स), अफगानिस्तान प्रीमियर लीग (बल्ख लेजेंड्स) और एमजैंसी सुपर लीग (जोज़ी स्टार्स) इन टीमों के लिए खेल चुके हैं।
इसके अलावा क्रिस गेल ऐसी कई लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं, जोकि अब खत्म हो गई हैं। इसमें श्रीलंका प्रीमियर लीग, स्टैनफोर्ड सुपर सीरीज टी20 टूर्नामेंट शामिल हैं।
टी20 फॉर्मेट में गेल के आंकड़े इस तरह के हैं कि हर एक टीम उन्हें शामिल करना चाहती है। इसके अलावा उनके पास अपने दम पर मैच का परिणाम बदलने की क्षमता है, शायद इसी वजह से उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा बल्लेबाज कहा जाता है। गेल ने अबतक 354 मुकाबलों में 12,075 रन बनाए हैं, जिसमें 75 अर्धशतक और 21 शतक शामिल हैं।
क्रिकेट जगत की अहम और बड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें