आईपीएल 2022 (IPL) के लिए ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है और इस लिस्ट में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) का नाम नहीं शामिल है। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल ने इस बार नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि उनकी कुछ पुरानी टीमों ने उनसे नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कहा था लेकिन इसके बावजूद गेल ने मना कर दिया और इससे अब यही लगता है कि शायद गेल का आईपीएल करियर अब समाप्त हो चुका है।
पिछले कुछ सीजन से क्रिस गेल का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा था। उनका प्रदर्शन लगातार नीचे गिरता चला गया। 2018 के ऑक्शन में भी दो बार अनसोल्ड रहने के बाद गेल को खरीदा गया था। खबरों के मुताबिक गेल ने भले ही इस बार की नीलामी में नहीं शामिल होने का फैसला किया लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुछ पुरानी टीमों ने उनसे ऑक्शन में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
गेल ने अपनी पुरानी टीमों के आग्रह को ठुकराया - रिपोर्ट
क्रिकबज्ज की खबर के मुताबिक गेल की पुरानी टीमें चाहती थीं कि यूनिवर्स बॉस नीलामी का हिस्सा हों। हालांकि गेल ने इससे इंकार कर दिया और ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड नहीं कराया। खबरों के मुताबिक फ्रेंचाइजी बेन स्टोक्स और मिचेल स्टार्क को भी ऑक्शन में चाहती थीं।
आपको बता दें कि ऑक्शन के लिए शुरूआती दौर में कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा था। इसमें से 590 खिलाड़ियों को ही चुना गया है, जिसमें 44 खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के अनुरोध पर शामिल किये गए हैं। यह ऑक्शन इसी महीने 12 और 13 फ़रवरी को बेंगलुरु में होगा और खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरे क्रिकेट जगत की नजरें इस पर हैं।