आईपीएल के बाद भारत से जाने से पहले वेस्टइंडीज के धुरंधर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर क्रिस गेल ने अपने टीम के साथियों विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को एक गिफ्ट दिया है। उनके अलावा उन्होंने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलने वाले युवराज सिंह को भी गिफ्ट दिया है। 2 जून को रिलीज़ हुई उनकी किताब 'सिक्स मशीन: आई डोंट लाइक क्रिकेट.....आई लव इट' की प्रतियां उन्होंने इन खिलाड़ियों को भेंट की है। आईपीएल के फाइनल में बढ़िया पारी खेलने वाले गेल ने फाइनल के बाद अपनी किताब को जारी किया और इसे अपने साथियों को भेंट किया। गेल के बैंगलोर टीम में काफी साथी हैं और इसके अलावा आईपीएल के एनी टीमों में भी काफी दोस्त हैं और युवराज सिंह उन्ही में से एक हैं। वैसे तो गेल के लिए आईपीएल का ये साल कुछ ख़ास नही रहा लेकिन फाइनल में उन्होंने 38 गेंदों पर 76 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। हालाँकि उनके आउट होने के बाद टीम की पारी बिखर गई और सनराइजर्स हैदराबाद ने ख़िताब जीत लिया। गेल की ये आत्मकथा काफी विवादों में भी आ गई है। उन्होंने किताब में कई साड़ी ऐसी बात का जिक्र किया है जो और विवाद पैदा कर सकती है। साथ ही उन्होंने अपने हालिया विवादों के बारे में भी लिखा है। गेल ने अपने दोस्तों को किताब भेंट करने के बाद अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें भी डाली।
Enjoy the #SixMachine Yuvi Champion ??. @yuvisofficial A photo posted by KingGayle ? (@chrisgayle333) on
Enjoy the #SixMachine Legend @abdevilliers17 A photo posted by KingGayle ? (@chrisgayle333) on
वेस्टइंडीज की टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा ले रही है लेकिन चयनकर्ताओं ने टीम में गेल को मौका नही दिया है। गेल अभी इंग्लैंड में नैटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में समरसेट की तरफ से खेल रहे हैं।