कैरेबियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच क्रिकेट फैंस को क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। क्रिस गेल ने जमैका तलावाज़ की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए 54 बॉल में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे। ये क्रिस गेल के करियर की 18वीं टी20 सैंचुरी है। गेल की इस जबरदस्त पारी के दम पर तलावाज़ ने मैच को आसानी से 7 विकेट से अपने नाम किया। जमैका के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को हाशिम अमला और ब्रैंडन मैक्कलम ने शानदार शुरुआत दिलाई। मैक्कलम 18 बॉल में 3 चौके और 3 छक्कों के साथ 35 रन बनाए। उनके जोड़ीदार अमला ने 52 बॉल में 74 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मनरो के तेज तर्रार अर्धशतक की बदौलत नाइटराइडर्स ने 191 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। तलावाज़ की ओर से इमाद वसीम, डेल स्टेन और कैसरिक विलियम्स ने 1-1 विकेट लिया। 192 रनों के टारगेट की पीछा करते हुए तलावाज़ की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। उन्होंने 9.3 ओवर में सिर्फ 69 रन बनाए और 2 विकेट गवा चुके थे। मैच में पिछड़ने की स्थिति में खड़ी जमैका तलावाज़ की ओर से कप्तान क्रिस गेल ने अपना रंग दिखाना शुरु किया। उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। गेल ने 54 बॉल में नाबाद 108 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। गेल ने अपनी इस पारी में 6 चौके और 11 छक्के जड़े। तलावाज की टीम ने मैच को 7 विकेट और 10 बॉल शेष रहते जीत लिया। इस जीत के साथ ही जमैका की टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले साथ पर पहुंच गई है।