वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम इंडिया के साथ हुए एकमात्र टी20 मैच के बाद कोहली एंड कंपनी के लिए डिनर का आयोजन किया। भारतीय खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे भी इसका हिस्सा बने और उन्होंने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो डालते हुए गेल को धन्यवाद भी दिया है। रहाणे ने लिखा "हमारे लिए डिनर का आयोजन करने के लिए धन्यवाद क्रिस गेल। उनके साथ इस फोटो में संजय बांगर और क्रिस गेल हैं। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज में विंडीज को 3-1 हराकर ट्रॉफी जीती, वहीँ एकमात्र टी20 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज की टी20 टीम में क्रिस गेल की वापसी हुई है। उन्होंने रविवार को टीम इंडिया के खिलाफ हुए मैच में शिरकत करते हुए इस छोटे प्रारूप में वापस मैदान का रुख किया है। गेल को टी20 का विशेषज्ञ खिलाड़ी माना जाता है। वे भारत के टी20 टूर्नामेंट आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं। टी20 अन्तर्राष्ट्रीय में गेल ने 35.32 के औसत से 1519 रन बनाए हैं। विंडीज की तरफ से इस प्रारूप में वे सबसे सफल खिलाडी हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ रनों के लिए तरसने वाले कैरेबियाई खिलाडी लेंडल सिमंस की जगह गेल को टीम का हिस्सा बनाया गया।
गेल द्वारा भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए आयोजित डिनर में जाने से पहले भी भारतीय टीम ने एक वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के घर जाकर कुछ मस्ती की थी। उस समय भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, इसमें वह कप्तान विराट कोहली, रहाणे और ड्वेन ब्रावो के साथ उनके घर पर आराम से बैठे हुए हैं।
ड्वेन ब्रावो ने भी उनके जवाब में एक ट्वीट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थी।