क्रिस गेल ने वीरेंदर सहवाग की मौजूदगी में अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन’ का किया विमोचन

वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल को मैदान के अंदर और मैदान के बाहर दोनों ही जगह अपने बिंदास रवैये के लिए जाना जाता है। बाएं हाथ के ये विस्फोटक बल्लेबाज़ यूनिवर्स बॉस के नाम से भी मशहूर है। क्रिस गेल की फ़ैंस की कमी कहीं नहीं है, वेस्टइंडीज़ के ज़्यादा उनके समर्थक भारत में मौजूद हैं, इसी वजह से गेल ने अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन’ शुक्रवार को नई दिल्ली में रिलीज़ की। करोड़ों चाहने वालों को अब इस किताब के ज़रिए क्रिस गेल की नीजि ज़िंदगी के कुछ राज़ जानने के भी मौक़े मिल सकते हैं। क्रिस गेल की इस किताब के लॉंचिंग के मौक़े पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। डुनामिज़ स्पोर्टेन्मेंट की ओर से आयोजित इस इवेंट की होस्ट थीं मशहूर क्रिकेट एंकर मयंती लैंगर। इस दौरान क्रिस गेल ने अपनी बातों से सभी का मनोरंजन भी किया। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गेल की तारीफ़ करते हुए कहा, ''गेल के जितने फ़ैंस किंग्सटन में नहीं होंगे उससे ज़्यादा, कानपुर में हैं। गेल ने दो देशों की संस्कृति को भी साथ कर दिया है।''

इस दौरान आजकल ट्विटर पर अपने मज़ेदार और शानदार चुटकुलों से सभी पर कटाक्ष करने वाले वीरेंदर सहवाग यहां भी फ़ॉर्म में नज़र आए। गेल और सहवाग के बीच ख़ूब मज़ेदार बातें हुईं। सहवाग ने कहा, ‘’मेरी ही तरह गेल के भी दो तिहरे शतक हैं, लेकिन पारी में 5 विकेट नहीं।“ इसपर गेल ने तुंरत जवाब देते हुए कहा, ''मेरे पास दो पांच विकेट हैं मिस्टर वीरू।'' वीरेंदर सहवाग ने क्रिस गेल की किताब ‘सिक्स मशीन’ की क़ामयाबी के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा, ''मुझे पूरा भरोसा है कि पूरी दुनिया में ‘सिक्स मशीन’ तहलका मचाएगी और क्रिकेट फ़ैंस इसे ज़रूर पढ़ेंगे।''