वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। 2016 के बिग बैश लीग में चैनल 10 की महिला रिपोर्टर को दिए विवादास्पद इंटरव्यू के बाद उन्हें इस लीग के लिए प्रतिबंधित करने की मांग इयान चैपल ने उठाई थी। मुंबई मिरर को दिए साक्षात्कार में गेल ने कहा कि इयान चैपल कौन है? ऐसी प्रतिक्रिया देकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी को कुछ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया है। सिएट पुरस्कार समारोह में पॉपुलर चॉइस अवॉर्ड के लिए क्रिस गेल मुंबई में थे। 2016 में चैनल 10 की एक रिपोर्टर को उन्होंने कहा था कि उम्मीद करता हूं कि मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक करेंगे, शर्माओ मत बेबी। इसी बात को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इयान चैपल ने उन्हें बिग बैश लीग में बैन करने का प्रस्ताव दिया था। क्रिस गेल ने 2 साल बाद मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए चैपल के बारे में कुछ बोलना तक उचित नहीं समझते हुए नपे तुले शब्दों में बहुत बड़ी बात कह दी। इसके अलावा इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा कि वीरेंदर सहवाग ने मुझे खरीदकर आईपीएल को बचा लिया क्योंकि मैंने इस लीग को बहुत कुछ दिया है और यहां खेलना अच्छा लगता है। उन्होंने यह कहा कि मैंने अपनी बल्लेबाजी से टीम को ट्रॉफी भी दिलाई है। उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2018 में लिए हुई नीलामी में उन्हें आरसीबी ने नहीं खरीदा था। अंतिम समय में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें खरीदा था। इसके बाद गेल ने आते ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे मैच में ही शतक जड़ा था। जबरदस्त बल्लेबाजी कर उन्होंने अपनी अहमियत दर्शा दी थी। आम तौर पर मैदान और बाहर काफी शांत स्वभाव वाले इस खिलाड़ी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए भी आईपीएल में खेला है। इसके बाद वे आरसीबी की टीम का हिस्सा बने थे।