क्रिस गेल चाहते हैं रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगायें

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रोहित शर्मा के साथ की एक तस्वीर लगाई है। इस तस्वीर में इन दोनों के अलावा वीरेंदर सहवाग भी है और ये तस्वीर रन से भरपूर है। हालाँकि तस्वीर के साथ गेल ने ये भी इच्छा जताई है कि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगायें। इस तस्वीर में शामिल तीनों बल्लेबाजों ने एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है। गेल को भी इसकी जानकारी थी और उन्होंने इसे एकदिवसीय की डबल सेंचुरी क्लब का नाम दिया। उन्होंने इसके आगे जोड़ते हुए कहा कि टेस्ट में अगर रोहित तिहरा शतक लगा दें तो ये टेस्ट की ट्रिपल सेंचुरी क्लब भी हो जाएगी। गेल और सहवाग दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में दो-दो दोहरे शतक लगाये हैं, जबकि रोहित का टेस्ट रिकॉर्ड उतना ख़ास नहीं रहा है। गेल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एंटीगुआ में 317 और श्रीलंका के खिलाफ गॉल में 333 रनों की पारी खेली थी, वहीँ सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन बनाये थे। रोहित शर्मा अभी इस उपलब्धि से काफी दूर हैं, लेकिन जिस तरह से वो सीमित ओवर की क्रिकेट में प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि वो टेस्ट में तिहरा शतक लगा सकते हैं। एकदिवसीय मैचों में रोहित ने दो दोहरे शतक का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैंगलोर में 209 रन बनाये थे और फिर श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता में 264 रनों को पारी खेली थी जो कि विश्व रिकॉर्ड है। वीरेंदर सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में 219 रनों की पारी खेली थी और सचिन द्वारा बनाये गए 200 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा था। क्रिस गेल ने 2015 विश्व कप में ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध कैनबरा में 215 रनों की पारी खेली थी। एकदिवसीय विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले क्रिस गेल पहले बल्लेबाज थे और बाद में मार्टिन गप्टिल ने 237 रन बनाकर ये रिकॉर्ड तोड़ा था।

Edited by Staff Editor