वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल और न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर रायडर्स के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी करेंगे। 8 साल के बाद ये पहली बार होगा जब दोनों दिग्गज बल्लेबाज एक साथ सलामी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले 2009 के आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए दोनों धाकड़ बल्लेबाजों ने ओपनिंग की थी। क्रिस गेल ने मैकलम के साथ ओपनिंग करने को लेकर खुशी जताई है और कहा कि उनके लिए ये सौभाग्य की बात है कि उन्हें मैकलम जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ बल्लेबाजी का मौका मिल रहा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में गेल ने कहा ' मैकलम के साथ दोबारा से बल्लेबाजी करना काफी सौभाग्य की बात है। हमने आईपीएल में एक साथ ओपनिंग की थी और अब हम फिर से एक साथ बल्लेबाजी करेंगे। ये हम दोनों ही खिलाड़ियों के लिए नया है कि आते ही धुंआधार बल्लेबाजी की जाए, लेकिन हमें इसका अनुभव है। बांग्लादेश में सभी क्रिकेट फैंस चाहते हैं कि हम दोनों बल्लेबाज अपनी बैटिंग से उनका मनोरंजन करें। हमसे लोगों को काफी उम्मीदें हैं। वहीं ब्रेंडन मैकलम ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं गेल को स्ट्राइक दे दूंगा और उसे छक्के मारते हुए देखुंगा। पिछले महीने रंगपुर रायडर्स के चीफ एग्जीक्यूटिव इश्तियाक सादेक ने स्पष्ट किया था कि 15 नवंबर से मैकलम टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ब्रेंडन मैकलम के लिए ये बीपीएल का पहला सीजन होगा, जबकि क्रिस गेल का ये पांचवा सीजन है। अभी तक अपने तीन मैचों में रंगपुर रायडर्स को सिर्फ एक मैच में ही जीत मिली है। वो अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं, और उम्मीद कर रहे होंगे कि गेल और मैकलम के आने के बाद उनकी टीम के प्रदर्शन में सुधार हो। इस वक्त रंगपुर के लिए जॉनसन चार्ल्स और एडम लिथ ओपनिंग कर रहे हैं।