यूएई में टी10 लीग के दूसरे सीजन के लिए क्रिस गेल, शाहिद अफरीदी, राशिद खान और आंद्रे रसेल को ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। 8 टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों को चुना गया। यह लीग 23 नवम्बर से 2 दिसम्बर के बीच शारजाह में खेली जाएगी।
क्रिस गेल केरला किंग्स की तरफ से खेलेंगे। उनके साथ हमवतन किरोन पोलार्ड के अलावा इंग्लैंड के इयोन मॉर्गन भी होंगे। डिफेंडिंग चैंपियन में पाकिस्तान के 36 वर्षीय बल्लेबाज इमरान नजीर को भी शामिल किया गया है। राशिद खान, ड्वेन ब्रावो और लसिथ मलिंगा मराठा अरेबियंस का प्रतिनिधित्व करेंगे। आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी और वहाब रियाज नोर्दन वॉरियर्स का हिस्सा होंगे। पखतून फ्रेंचाइजी ने शाहिद अफरीदी और कॉलिन मुनरो को टीम में शामिल किया है। सुनील नरेन, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी और मोर्ने मोर्कल को बंगाल टाइगर्स ने अपने साथ जोड़ा है।
केरला किंग्स
इयोन मॉर्गन, सोहैल तनवीर, किरोन पोलार्ड, पॉल स्टर्लिंग, दसुन शानाका, क्रिस गेल, जुनैद खान, संदीप लामिचाने, टॉम करन, फैबियन ऐलन, निरोशन डिकवेला, इमरान नजीर, बेनी हॉवेल, डेनियल विटोरी (कोच)।
पखतून्स
शाहिद अफरीदी, मोहम्मद इरफ़ान, लियाम डॉसन, कॉलिन इन्ग्राम, डेविड विली, कॉलिन मुनरो, आंद्रे फ्लेचर, सोहैल खान, सराफुद्दीन अशरफ, चैडविक वॉल्टन, शापूर जदरण, गुलबदीन नैब, कैमरन डेल्पोर्ट, डीन जोन्स (कोच)।
बंगाल टाइगर्स
सुनील नारेन, जेसन रॉय, आसिफ अली, मुजीब उर रहमान, सैम बिलिंग्स, मोर्ने मोर्कल, आमेर यमिन, मोहम्मद नबी, कुसल परेरा, शेरफान रदरफोर्ड, केवन कूपर, रयाद एम्रित, अली खान, स्टीफन फ्लेमिंग (कोच)।
राजपूत्स
ब्रेंडन मैकलम, क्रिस लिन, रिली रोसो, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद हफीज, टाइमल मिल्स, कार्लोस ब्रैथवेट, राहत अली, समित पटेल, काइस अहमद, बेन डंक, शान मसूद, पीटर ट्रेगो, हर्शल गिब्स (कोच)।
नॉर्दन वॉरियर्स
डैरेन सैमी, वहाब रियाज, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, ड्वेन स्मिथ, रवि बोपारा, रोवमैन पॉवेल, हैरी गर्नी, क्रिस ग्रीन, ओबेड मकै, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, केनर लुईस, रॉबिन सिंह (कोच)।
पंजाबी लीजेंड्स
शोएब मलिक, क्रिस जॉर्डन, ल्यूक रोंकी, लियाम प्लंकेट, एविन लुईस, मोहम्मद शमी, जहीर खान, उमर अकमल, मिचेल मैक्लेनेघन, टॉम मूर्स, अनवर अली, जेड डर्नबैक, हसन खान। मुश्ताक अहमद (कोच)।
कराचियंस
शेन वॉटसन, एंटन डेवसिच, बेन लॉफलिन, जोफ्रा आर्चर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, बेन कटिंग, मोहम्मद नवाज, डेविड मलान, फवाद अहमद, इसुरु उदाना, जो क्लार्क, समिउल्लाह शेनवारी, मोहम्मद इरफ़ान, टॉम मूडी (कोच)।