'यूपी वाला ठुमका लगाऊं' गाने पर नाचते हुए नजर आये क्रिस गेल, वीडियो हुआ वायरल 

Ankit
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने लगाया ठुमका
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने लगाया ठुमका

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में शिरकत कर रहे हैं। वह भारत में लीग के दौरान फुल मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। हाल ही में गेल नवरात्रि के अवसर पर नाचते हुए नजर आए थे। अब गेल हिंदी गाने पर ठुमका लगाते हुए दिखे हैं।

गेल मस्त मौला क्रिकेटर हैं। क्रिकेट के मैदान में गेल जितनी बेपरवाही से खेलते थे, वैसे ही मस्त अंदाज में वह मैदान के बाहर अपने हर पल का मजा उठाते हैं। यही कारण है कि कैरेबियाई दिग्गज को कई मौकों पर मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

इस बीच लीजेंड्स लीग की एंकर शेफाली बग्गा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें गेल ठुमका लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शेफाली, गेल को ठुमका लगाना सिखा रही है। शेफाली की इस वीडियो के बैकग्राउंड में सोनू निगम की आवाज में 'यूपी वाला ठुमका लगाऊं' गाना बज रहा है।

शेफाली ने अपनी वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'यूनिवर्स गेल मजेदार हैं। क्या आपको उनका ठुमका पसंद आया?'

गेल के इस ठुमके पर काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। बल्ले से धूम मचाने वाले गेल ठुमके से भी वाहवाही लूटने में सफल हुए हैं।

गेल की टीम गुजरात जायंट्स फाइनल में नहीं पहुंच सकी

गेल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे और उनकी टीम को बीते मंगलवार को खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स से शिकस्त झेलनी पड़ी है। जोधपुर में खेले गए मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 194/9 का स्कोर बनाया। इस अहम मुकाबले में गेल सिर्फ पांच रन ही बना सके।

जवाब में भीलवाड़ा किंग्स की टीम ने 19वें ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भीलवाड़ा से विलियम पोर्टरफील्ड ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। अब फाइनल में भीलवाड़ा का सामना इंडिया कैपिटल्स से होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment