वेस्टइंडीज़ के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने टेस्ट में वापसी के दिए संकेत

वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल जिन्हें क्रिकेट जगत का सबसे ख़तरनाक बल्लेबाज़ माना जाता है। क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट का शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जिसपर गेल की मुहर न हो या फिर उसकी पहुंच से ये खिलाड़ी दूर हो। टी20 क्रिकेट के अलावा वनडे क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज़ का रिकॉर्ड शानदार है, वनडे इतिहास में गेल के नाम दोहरा शतक भी शामिल है। क्रिस गेल ने ये डबल सेंचुरी वर्ल्डकप 2015 के दौरान लगाई थी, वर्ल्डकप में दोहरा शतक लगाने वाले गेल दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं। सिर्फ़ सीमित ओवर क्रिकेट में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के सबसे बड़े फ़ॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में भी गेल ने कई लाजवाब पारियां खेली हैं, और उनके नाम दो तिहरे शतक भी शामिल हैं। ऐसा करने वाले गेल दुनिया के सिर्फ़ चौथे बल्लेबाज़ हैं। यही वजह है कि क्रिस गेल को आज भी सफ़ेद कपड़े में देखने के लिए क्रिकेट फ़ैंस बेताब हैं, लेकिन वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेद की वजह से वह टेस्ट क्रिकेट से काफ़ी समय से दूर हैं। गेल को भी इस फ़ॉर्मेट से काफ़ी लगाव है और वह ये कहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट टी20 की वजह से बदल गया है। ''कुछ साल पहले तक टेस्ट में एक दिन में 180-200 रन ही बना करते थे, लेकिन टी20 ने खेल को पूरी तरह बदल दिया है। अब एक दिन में 300 आराम से बन जाते हैं, जो टेस्ट खिलाड़ी टी20 भी खेलते हैं वह टेस्ट में भी उसी रफ़्तार से रन बनाते नज़र आते हैं। जिसके सबसे अच्छे उदाहरण डेविड वॉर्नर हैं, या फिर वीरेंदर सहवाग और मुझे भी आप इस श्रेणी में रख सकते हैं।'' :क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट में गेल के नाम जहां 7000 से ज़्यादा रन हैं, तो वहीं टी20 में वह 10 हज़ार रन बनाने के क़रीब हैं जिसमें 18 शतक भी शामिल हैं। 36 वर्षीय क्रिस गेल को अभी भी उम्मीद है कि वह टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। ''जहां तक मेरे टेस्ट में वापसी का सवाल है, हां बात चल रही है और उम्मीद है कि मुझे एक बार फिर टेस्ट खेलने का मौक़ा मिला, देखते हैं आगे क्या होता है।'' : क्रिस गेल क्रिस गेल की इन बातों से ऐसा लगता है कि टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद पर छक्का मारने वाले इस इकलौते बल्लेबाज़ को हम एक बार फिर सफ़ेद पोशाक में लाल गेंद पर प्रहार करते नज़र आएंगे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications