वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल अब फ़ुटबॉल के मैदान में भी नज़र आ सकते हैं, और वह भी वेन रूनी के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ़ से खेलते हुए। जी हां ये सच है और इस बात का ख़ुलासा ख़ुद इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने ही किया है। क्रिस गेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लगाए गए शतक के बाद कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं। और फ़िलहाल वह इंग्लिश काउंटी में खेल रहे हैं। गेल का आईपीएल में भी प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था, हालांकि आख़िरी चरण में क्रिस गेल के बल्ले से रन आने शुरु हो गए थे। लेकिन मैदान से बाहर क्रिस गेल हमेशा सुर्खियों में रहे फिर चाहे बिग बैश में महिला पत्रकार के साथ 'डोंट ब्लश बेबी' कांड हो या फिर हाल ही में ब्रिटिश महिला पत्रकार के साथ एक इंटरव्यू दौरान 'बिग बैट' की बात, गेल को जितना क्रिकेट की पिच पर अपने लंबे शॉट के लिए जाना जाता है, उतना ही अपने बयानों से भी सुर्खियों बटोरते हैं। इन बयानों की वजह से क्रिस गेल को काफ़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है और बिग बैश से भी बाहर होना पड़ा। इन सब के बाद क्रिस गेल अब क्रिकेट की बजाए फ़ुटबॉल पर ध्यान देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। क्रिस गेल ने इसके लिए मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर जोस मोरिन्हो से भी मिले और इस सिलसिले में बात कर चुके हैं, गेल का कहना है कि ये मुलाक़ात अच्छी रही है और अब उन्हें बस अनुबंध का इंतज़ार है।
क्रिस गेल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर के साथ हुई बैठक के बाद इन्सटाग्राम पर एक फ़ोटो भी पोस्ट की है जिसमें वह मैनचेस्टर के मशहूर ओल्डट्रैफ़ स्टेडियम के बाहर क्लब के झंडे के साथ खड़े हैं और अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।