क्रिस गेल ने अपने संन्यास लेने के फैसले पर बड़ा खुलासा किया

वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल ने भारत के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए टीम में वापसी की है। अप्रैल 2016 में अपना आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेलने वाले गेल के लिए वापसी करने का स्थान इससे बेहतर और क्या होता। वो अपने होमग्राउंड पर भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे। गेल ने कहा है कि वो 2019 वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा लक्ष्य अगला वर्ल्ड टी20 और 2019 विश्व कप खेलना है। मैं अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि सभी अहम खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो।' यह भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश गेल ने अपने संन्यास के बारे में कहा, 'अगर ये मेरे ऊपर होता तो मैं अब तक जा चुका होता, लेकिन फैंस लगातार मुझसे कहते हैं कि आप क्रिकेट खेलना अभी मत छोड़िए। युवा खिलाड़ी भविष्य होते हैं, लेकिन अनुभव भी बहुत जरूरी होता है।' हाल ही में वेस्टइंडीज के अफगानिस्तान के खिलाफ 1-1 की बराबरी और भारत से 3-1 से सीरीज गंवाने पर गेल ने कहा, 'टीम में कोई कमी नहीं है। भारत हमेशा ही वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा खेला है और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। वेस्टइंडीज के मौजूदा खिलाड़ी टीम का भविष्य हैं और जब तक हम क्रिकेट छोड़ेंगे तब तक ये काफी कुछ सीख चुके होंगे। मैं आज अपने घरेलू समर्थकों के बीच खेलने को लकेर बहुत उत्साहित हूं।' याद हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकमात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। इस मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में क्रिस गेल की वापसी हुई है। इससे पहले 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को हरा दिया था और सीरीज के 3-1 से अपने नाम कर ली थी। इस लिहाज से वेस्टइंडीज के लिए ये मैच जीतना बेहद अहम है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now