बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में रंगपुर राइडर्स ने पिछले साल की विजेता ढाका डायनामाइट्स को 57 रनों से हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया। मीरपुर में खेले गए फाइनल में रंगपुर राइडर्स ने मैन ऑफ़ द मैच क्रिस गेल के रिकॉर्ड शतक की बदौलत 206/1 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में ढाका की टीम 149/9 का स्कोर ही बना सकी। क्रिस गेल ने 69 गेंदों में 146 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने रिकॉर्ड 18 छक्के लगाये। गेल ने टी20 में अपना 20वां शतक लगाया और एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में खुद का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले गेल ने 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ अपनी 175 रनों की पारी में 17 छक्के लगाये थे। क्रिस गेल को मैन ऑफ़ द फाइनल के अलावा 11 मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 485 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया। ढाका डायनामाइट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और पिछले मैच में शतक लगाने वाले जॉनसन चार्ल्स को सिर्फ 3 के स्कोर पर आउट करके बढ़िया शुरुआत की, लेकिन इसके बाद पारी में पूरी तरह से गेल हावी रहे। उन्होंने ब्रेंडन मैकलम के साथ दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। टी20 क्रिकेट में यह 200 या उससे ज्यादा रनों की सिर्फ नौवीं साझेदारी थी। मैकलम में 43 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 51 रन बनाये। ढाका के कप्तान शाकिब अल हसन ने एकमात्र विकेट लेने के अलावा पारी का एकमात्र मेडेन भी फेंका। लक्ष्य के जवाब में ढाका की टीम कभी मुकाबले में दिखी ही नहीं और सिर्फ जहुरुल इस्लाम ही 38 गेंदों में 50 रन की बढ़िया पारी खेल सके। शाकिब अल हसन ने 26 रनों का योगदान दिया। रंगपुर की तरफ से सोहाग गाज़ी, इसुरु उदाना आर नजमुल इस्लाम ने 2-2 और मशरफे मोर्तज़ा, रूबेल होसैन और रवि बोपारा ने 1-1 विकेट लिया। ढाका डायनामाइट्स के कप्तान शाकिब अल हसने टूर्नामेंट के 13 मैचों में सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए, लेकिन गेल के तूफ़ान से टीम को नहीं बचा सके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: रंगपुर राइडर्स: 206/1 (क्रिस गेल 146*, ब्रेंडन मैकलम 51*) ढाका डायनामाइट्स: 149/9 (जहुरुल इस्लाम 50, नजमुल इस्लाम 2/8)