क्रिकेट के मैदान में अक्सर कई तरह की कहानियां हमें देखने को मिलती हैं जो काफी प्रेरणादायी होती हैं। ऐसी ही कुछ कहानी है स्काटलैंड (Scotland Cricket Team) के क्रिकेटर क्रीस ग्रीव्स (Chris Greaves) की। ग्रीव्स कभी अमेजन के लिए डिलीवरी पार्सल किया करते थे वहीं रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से उन्होंने स्काटलैंड को मैच जिता दिया।
स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को मस्कट में रोमांचक मुकाबले में छह रनों से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 134/7 का स्कोर ही बना सकी।
क्रिस ग्रीव्स ने तीन ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए
स्काटलैंड की तरफ से क्रिस ग्रीव्स ने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने तीन ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। उन्होंने नाजुक मौकों पर टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम का विकेट चटकाया और यही वजह रही कि उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद कप्तान काइले कोएट्जर ने क्रिस ग्रीव्स के बारे में एक बड़ा खुलासा किया। उनके मुताबिक काइले ने काफी त्याग क्रिकेट में आने के लिए किया है और वो पहले अमेजन के डिलीवरी ब्वॉय थे।
उन्होंने कहा "मैं ग्रीव्स के ऊपर काफी गर्व महसूस करता हूं। ज्यादा समय नहीं हुआ है जब वो अमेजन के लिए डिलीवरी पार्सल किया करते थे और अब बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। मुझे नहीं पता कि इस चीज को बताने के लिए वो मेरी तारीफ करेंगे या नहीं।"
काइले कोएट्जर ने ये भी कहा कि टी20 फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि यहां पर कोई भी पलटवार कर सकता है।