ऑस्ट्रेलियाई टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने में दिलचस्पी दिखाई है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में लिन ने कहा कि वो केकेआर की कप्तानी करना पसंद करेंगे। हाल ही में टीम के कोच जैक कैलिस ने भी लिन को कप्तान बनाने का इशारा किया था। लिन से जब पूछा गया कि क्या वो कोलकाता नाइट राइ़डर्स की कप्तानी करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरुर केकेआर की कप्तानी करना पसंद करुंगा। उन्होंने कहा कि कोलकाता में काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। कोचिंग स्टाफ भी काफी बढ़िया है। साइमन कैटिच, जैक कैलिस और हीथ स्ट्रीक जैसे दिग्गज टीम के साथ जुड़े हुए हैं जिनसे मैं आसानी से बात कर सकता हूं। हालांकि टीम में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो कि 10 साल से आईपीएल खेल रहे हैं और आप उनके अनुभव को नजरंदाज नहीं कर सकते हैं। लिन ने कहा कि मैं अभी भी आईपीएल में सीख रहा हूं लेकिन अगर मुझे मौका मिला तो मैं उसे जरुर भुनाना चाहुंगा। वहीं आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी में 9.8 करोड़ की भारी भरकम रकम मिलने के सवाल पर लिन ने कहा कि उस समय मैं बिग बैश लीग के आखिरी मैच की तैयारी कर रहा था, तब मुझे ये जानकारी मिली। कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने कप्तानी को लेकर ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने संभावित दावेदारों को लेकर वोट पोल किया था।
गौरतलब है पिछले कई सीजन से टीम की कप्तानी कर रहे गौतम गंभीर इस सीजन से दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स को नया कप्तान ढूंढना पड़ रहा है। हालांकि टीम में रॉबिन उथप्पा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी भी कप्तानी के दावेदार हैं। अब देखना ये है कि किसको टीम की कमान सौंपी जाती है।