इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। बिग बैश लीग के इस सत्र में अपनी चोट ठीक होने के बाद मैदान पर वापस आये ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस लिन को एक बार फिर से चोट का सामना करना पड़ा है और इसलिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 एकदिवसीय मैचों के लिए बाहर कर दिया गया है। 27 वर्षीय क्रिस लिन को बीबीएल में मैच खेलते समय मासपेशियों में खिंचाव की तकलीफ का सामना करना पड़ा, जिसको लेकर मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने की सलाह दी है। बीबीएल में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते समय उनकी मासपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ और उन्हें तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ी, जिसके कारण उनकी चोट को लेकर कहा गया कि चोट अभी मामूली है लेकिन उनके लगातार खेलने से यह ज्यादा बड़ी हो सकती है। इसलिए उन्हें मौजूदा समय में आराम देने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि क्रिस लिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के भी अहम बल्लेबाज हैं।आगमी नीलामी में केकेआर उन्हें 'राइट टू मैच' कार्ड के आधार पर टीम में जगह दे सकती है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया के साथ आईपीएल के लिहाज से यह खबर कोलकाता के लिए भी खराब मानी जा रही है। क्रिस लिन टी20 क्रिकेट के पॉवरफुल बल्लेबाज हैं, इसलिए चोटिल होने कारण केकेआर टीम को भी आगामी आईपीएल में उनकी कमी खल सकती है। टीम ने रिटेन पॉलिसी के आधार पर केवल दो खिलाड़ियों को केकेआर ने रिटेन किया है, जिसमें आंद्रे रसल और सुनील नरेन शामिल हैं। ऑस्ट्रलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ 14 जनवरी से सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच खेलेगी। उसके लिए क्रिस लिन को टीम में लम्बे समय बाद शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने के कारण वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर इस सीरीज से बाहर किये गए ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को टीम में वापस बुलाया जा सकता है।