भारत 'ए' के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन होंगे कप्तान

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चतुष्कोणीय टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ए टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें युवाओं और अनुभव खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, टीम में ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन और मार्कस स्टोइनिस जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। इस टीम की कप्तानी का ज़िम्मा क्रिस लिन को दिया गया है। अगस्त में होने वाले इस चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया ए के अलावा भारत ए और दक्षिण अफ़्रीका ए की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। जबकि चौथी टीम होगी नेश्नल परफ़ॉर्मेंस स्कयॉड (NPS), जिसमें ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है। विस्फोटक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल फ़िलहाल राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, श्रीलंका के ख़िलाफ़ सीमित ओवर क्रिकेट में भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 10 वनडे मैचो में 11.80 की निराशाजनक औसत से रन बनाए हैं। मैक्सवेल के लिए इस सीरीज़ में अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नज़र में ख़ुद को साबित करने का मौक़ा होगा। तो वहीं बिग बैश लीग में कमाल का प्रदर्शन करने वाले आक्रमक बल्लेबाज़ क्रिस लिन को टीम की कमान सौंपी गई है। क्रिस लिन ने आईपीएल के इस सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेला था, जहां उन्हें ज़्यादा मैचो में मौक़ा नहीं मिला था। क्रिस लिन के पास भी इस सीरीज़ से अपने आपको एक बार फिर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नज़र में रखने का अवसर होगा। 13 अगस्त को इस टूर्नामेंट की शुरुआत टाउनविले में होगी जहां दक्षिण अफ़्रीका ए और NSP आमने सामने होंगे। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मुक़ाबला अगले दिन इसी मैदान पर खेला जाएगा। जबकि टूर्नामेंट का फ़ाइनल 4 सितंबर को खेला जाएगा। इसके अलावा पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई डैरन लेमन के पुत्र जेक लेमन को भी इस टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया ए टीम इस प्रकार है: क्रिस लिन (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, स्कॉट बोलैंड, कैमरन बॉयस, जेक लेहमैन, ग्लेन मैक्सवेल, जो मेनी, कुर्तिस पैटरसन, केन रिचर्डसन, एलेक्स रॉस, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस ट्रीमेन, सैम व्हाइटमैन, डैन वोरल