क्रिस लिन और सरफराज अहमद बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2017 में खेलेंगे

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की खुलना टाइटन्स टीम में ऑस्ट्रेलिया के बड़े टी20 क्रिकेटर क्रिस लिन को शामिल किया गया है। पहली बार उन्हें बीपीएल की किसी फ्रेंचाइजी ने लिया है। इस वर्ष इस वर्ष इंडियंस प्रीमियर लीग में लगभग 181 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले लिन ने इससे पहले बिग बैश लीग में भी अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। खुलना टाइटंस ने लिन के अलावा भी कई अन्य खिलाड़ियों को लिया है। पिछले सीजन में ढाका डायनेमाइट्स की तरफ से खेलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी सीक्कुगे प्रसन्ना को भी इस फ्रेंचाइजी ने अपना हिस्सा बनाया है। इससे पहले 2015 में बैरिसल बुल्स की तरफ से इस टूर्नामेंट में शिरकत कर चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज काइल एबोट को इस टीम के तेज गेंदबाज की हैसियत से लिया गया है। इस खिलाड़ी का भी यह पहला बीपीएल सीजन होगा। लिन के अलावा सबसे ख़ास बात यह रही कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भी खुलना टाइटंस ने खरीदा है।चैम्पियंस ट्रॉफी में पाक टीम की अगुआई करते हुए खिताबी जीत दिलाने का फायदा सरफराज अहमद को मिला और जल्दी ही उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम में ले लिया गया है। सरफराज के अलावा उनके हमवतन खिलाड़ी और लेग स्पिनर शादाब खान को भी इसी फ्रेंचाइजी ने खरीदा है। इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टी20 मैचों में 16 विकेट झटके थे और चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 की पाक टीम का हिस्सा भी थे। इसके अलावा खुलना टाइटंस की टीम में रिली रोसो को भी लिया गया है। विंडीज के तूफानी बल्लेबाज लेंडल सिमंस को राजशाही किंग्स में शामिल किया जाएगा। बीपीएल 2015 में उन्होंने रंगपुर राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 221 रन बनाए थे। गौरतलब है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट में खरीदे गए खिलाड़ियों को इसमें खेलते हुए देखा जा सकेगा। फिलहाल टूर्नामेंट की तारीख से सम्बन्धित किसी भी तरह की सूचना नहीं आई है. लिन इन खिलाड़ियों में सबसे दिलचस्प नाम लग रहे हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications