ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) बिग बैश लीग (BBL) के आगामी सीजन में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 के साथ करार किया है, जिसका आयोजन बीबीएल के समय ही होगा और इसी वजह से क्रिस लिन इस बार अपने देश के घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। 11 सालों में ये पहली बार होगा जब लिन बीबीएल का हिस्सा नहीं होंगे।
क्रिस लिन को ब्रिस्बेन हीट ने आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। वो 11 साल तक टीम का हिस्सा रहे। उनके एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम में जाने की संभावनाएं लगाई जा रही थीं। लिन 2021-22 के सीजन में ब्रिस्बेन के लिए उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने 12 मैचों में 125 के स्ट्राइक रेट से केवल 215 रन ही बनाए थे। यही वजह रही थी ब्रिस्बेन हीट प्वॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर रही थी।
अब खबरें आ रही हैं कि वो यूएई के इंटरनेशनल लीग टी20 में खेलेंगे, जिसका आयोजन जनवरी में हो सकता है। कहा जा रहा है कि यूएई टी20 लीग टी20 ने 54 ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट जारी की है जो इस लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं। ड्रॉफ्ट के जरिए सभी छह टीमों को प्लेयर्स बांटे जाएंगे।
डेविड वॉर्नर नहीं होंगे यूएई लीग टी20 का हिस्सा
इससे पहले ये भी खबरें आई थीं कि डेविड वॉर्नर भी यूएई लीग टी20 में खेलेंगे। हालांकि अब उनके बीबीएल में खेलने की संभावना ज्यादा है। डेविड वॉर्नर ने बीबीएल में अभी तक किसी भी टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल मुकाबले खेलने थे लेकिन साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वनडे सीरीज रद्द कर दी है। ऐसे में डेविड वॉर्नर अब उस समय फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वॉर्नर के मैनेजर ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के साथ बातचीत में बताया था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एसोसिएशन के बीच वॉर्नर को बीबीएल में खिलाने की बातचीत चल रही है।