ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी संस्करण में डेविड वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने की इच्छा जाहिर की है। 27 वर्षीय लिन को उम्मीद है कि वो आईपीएल के अपने बेहतरीन प्रदर्शन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी बरक़रार रखेंगे। लिन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कहा, 'मुझे ओपनिंग करने की जिम्मेदारी कभी नहीं मिली। शुरुआत के 10 ओवरों में आपके लिए मैदान खुला होता है क्योंकि ज्यादा फील्डर बाउंड्री लाइन पर तैनात नहीं होते। ऐसे में मुझे अपने शॉट खेलने में मजा आता है। और ऐसे में डेविड वॉर्नर को बल्लेबाजी करते देखने में सबसे ज्यादा मजा आता है और नॉन स्ट्राइकर एंड से उन्हें बल्लेबाजी करते देखने से बेहतर जगह और कौनसी हो सकती है। उन्होंने सफ़ेद गेंद प्रारूप वाले क्रिकेट में उपलब्धि हासिल की और फिर टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया। मगर आज के समय में वो विश्व में लाल गेंद के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।' यह भी पढ़ें : क्रिस लिन ने अपनी चोट को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया उन्होंने आगे कहा, 'मेरी भी कोशिश गेंदबाज पर हावी होने की रहेगी। हालांकि, कप्तान स्मिथ मुझे जो भी भूमिका देंगे, मैं वो निभाऊंगा। मुझे ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बनने की सबसे ज्यादा ख़ुशी है। मुझे अंतिम ओवरों में आकर लंबे शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। आप मैदान पर जाकर खुलकर अपने शॉट खेलो, ये ऐसी चीज है जिसमें मुझे बहुत आनंद आता है।' लिन मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। कंधे की चोट की वजह से दाएं हाथ के बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से सिर्फ चार मैच ही खेल सके। हालांकि, इसमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ते हुए करीब 87 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से 259 रन बना दिए, जिसमें तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। हाल ही में व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पिछली कुछ सीरीज में विभिन्न ओपनिंग जोड़ीदारों का संयोजन आजमाया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी मजबूत टीम का चयन किया है जो कि टूर्नामेंट की मजबूत टीमों में से एक है। बल्लेबाजी लाइन अप में लिन और वॉर्नर के अलावा आरोन फिंच व ट्रेविस हेड भी शामिल है। लिन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय जबकि एक वन-डे खेला है। उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में लिन की पॉवरहिटिंग का फायदा उठाने की कोशिश करेगी।