बिग बैश लीग (BBL) के 12वें सीजन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) भले ही नई फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। बीबीएल के इस सत्र में लिन एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम का हैं। बीते बुधवार (14 दिसंबर) को लिन जब सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे तब जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया। इस बीच तीन व्यक्ति स्टेडियम की रूफ पर मौजूद थे और उनमें से एक ट्रम्पेटेर बजाकर लिन का स्वागत करता नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।लिन ने भी अपने स्ट्राइकर्स टीम के फैंस को निराश नहीं किया। 32 वर्षीय यह बल्लेबाज सिक्सर्स के खिलाफ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करना उतरा था। लिन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए, दो छक्कों और तीन चौकों की मदद से 34 गेंदों पर 41 रनों की अहम पारी खेली।Mufaddal Vohra@mufaddal_vohraThis is so wonderful - Chris Lynn gets a grand welcome from the roof.2964121This is so wonderful - Chris Lynn gets a grand welcome from the roof. https://t.co/3lIN9Y26ooलिन ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 95 रनों की अहम साझेदारी निभाई, जिसकी बदौलत टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाये थे। जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट गंवाकर 133 रन ही बना पाई थी।बिग बैश लीग में क्रिस लिन के आंकड़े हैं शानदारऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी क्रिस लिन हैं। इस टूर्नामेंट में वो अब तक 104 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 34.63 की औसत से 3,082 रन बनाये हैं। टूर्नामेंट में सबसे अधिक छक्के (183) लगाने का रिकॉर्ड भी दाएं हाथ के इसी बल्लेबाज के नाम दर्ज है।गौरतबल है कि 12वें सीजन से पहले ब्रिस्बेन हीट ने लिन के अनुबंध को नवीनीकृत नहीं करने का फैसला लिया था। इसी वजह से उन्होंने एडिलेड टीम की ओर से खेलने का निर्णय लिया।