हाल ही में टी20 त्रिकोणीय सीरीज के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस लिन की चोट को लेकर अहम खबर सामने आई है। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में लिन फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे और उन्हें तुरंत मैदान छोड़ कर बाहर जाना पड़ा था। जाँच के बाद उन्हें कंधे की चोट का सामना करना पड़ा और उन्हें आराम देने की सलाह दी गई थी। क्रिस लिन चोट के कारण पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए थे लेकिन आगामी आईपीएल सत्र में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। इस बात की जानकारी ऑस्ट्रलियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोनटूरिस ने दी। ऑस्ट्रलियाई टीम के फिजियोथेरेपिस्ट एलेक्स कोनटूरिस ने लिन की चोट को लेकर कहा कि लिन के कंधे को स्कैन किया गया और रिपोर्ट में उनके लिगामेंट टूटने के अलावा कोई और परेशानी नहीं है। पहले उन्हें सर्जरी करवाने की सलाह दी गई लेकिन लिगामेंट टूटने से उन्हें ज्यादा गंभीर चोट नहीं है। इसलिए उन्हें फ़िलहाल आराम करने को कहा गया है। वह पीएसएल प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे लेकिन भारत में आयोजित आईपीएल टूर्नामेंट में वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं। हम उनकी चोट को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते लेकिन उन्हें अभी रेहाब की जरूरत है और रेहाब की बाद ही हम उनकी चोट को लेकर पूर्ण जानकारी सभी के साथ साझा करेंगे। इसे भी पढ़ें: वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्का लगाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने अपने क्रिकेट करियर में लगातार चोट का सामना किया है, जिसके कारण वह राष्ट्रीय टीम के लिए कभी खेलते हैं तो कभी बाहर नजर आते हैं और साथ ही टी20 लीग में भी उनकी अनुपस्थिति भी जारी रहती है। पिछले साल आईपीएल में भी उन्हें चोट का सामना करना पड़ा था और उसके बाद बीबीएल के इस सत्र में भी वह कुछ मुकाबलों में खेलते हुए नजर आये लेकिन चोट के कारण उन्हें फिर से बाहर बैठना पड़ा है। गौरतलब है कि हाल ही में लगी चोट उनके लिए ज्यादा गंभीर नहीं है और वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आ सकेंगे। केकेआर ने आईपीएल नीलामी में उन्हें 9.6 करोड़ रुपए में ख़रीदा था।