साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने अपनी ऑल टाइम टी20 इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि उन्होंने अपनी इस टीम में भारत से सबसे ज्यादा पांच खिलाड़ियों का चयन किया है। वहीं वेस्टइंडीज के तीन खिलाड़ियों का चयन किया है। जबकि साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के एक-एक प्लेयर्स का चयन किया है।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस मॉरिस ने अपनी ऑल टाइम टी20 इलेवन में रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चुना है। दोनों ही काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं और अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में कई शतक लगा चुके हैं और क्रिस गेल भी ये कारनामा कर चुके हैं और उनके नाम छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड है।
तीसरे नंबर पर क्रिस मॉरिस ने अपने ही देश के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का चयन किया है। डीविलियर्स ने आईपीएल समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में कई धुआंधार पारियां खेली हैं। वहीं चौथे नंबर पर उन्होंने विराट कोहली का चयन किया है।
पांचवें नंबर पर मॉरिस ने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को चुना है और छठे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान एम एस धोनी का चयन किया है। एम एस धोनी को उन्होंने अपनी इस टीम का कप्तान और विकेटकीपर भी चुना है।
क्रिस मॉरिस ने सुनील नारेन के रूप में एकमात्र स्पिनर का चयन किया है। जबकि जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली का चयन तेज गेंदबाज के तौर पर किया है। आपको बता दें कि ब्रेट ली ने काफी पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
क्रिस मॉरिस की ऑल टाइम टी20 इलेवन इस प्रकार है
रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, विराट कोहली, किरोन पोलार्ड, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नारेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली।