"IPL में महंगा बिकना दबाव बढ़ाता है" - दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने सबसे महंगे बिकने के अनुभव को लेकर किया बड़ा खुलासा

क्रिस मॉरिस IPL 2021 नीलामी में सबसे महंगे बिके थे
क्रिस मॉरिस IPL 2021 नीलामी में सबसे महंगे बिके थे

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि जब वह आईपीएल (IPL) 2021 की नीलामी में सबसे महंगे बिके थे तब उन्होंने टूर्नामेंट में अतिरिक्त दबाव महसूस किया था। हालांकि, मॉरिस ने यह भी बताया कि उन्होंने इस दबाव का भरपूर आनंद लिया क्योंकि इससे उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आया।

Ad

मॉरिस आईपीएल 2021 में सबसे महँगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा था। 2022 तक वह आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महँगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। लेकिन आईपीएल 2023 की नीलामी में उनका यह रिकॉर्ड भी टूट गया।

मॉरिस ने आइपीएल 2021 में कुल 11 मैच खेलते हुए 25.06 की औसत से 15 विकेट अपने नाम किए थे जबकि बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 136.73 की स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए थे, जिसमें 36* रनों की एक मैच जिताऊ पारी भी शामिल थी।

बीबीसी के हवाले से मॉरिस ने कहा,

एक बड़े पैसे वाले खिलाड़ी होने उम्मीदों के लिए आपको मैच विनर बनना होगा। मैं झूठ बोलूंगा अगर मैंने कहा कि कोई अतिरिक्त दबाव नहीं होगा। जाहिर है, बहुत कुछ है आप पर निगाहें टिकी हुई हैं, लोग आपसे असफल होने की उम्मीद कर रहे हैं या चाहते हैं कि आप असफल हों ताकि वे आपके बारे में बातें लिख सकें और दुर्भाग्य से इसका यही नेचर है। मैंने हमेशा दबाव का आनंद लिया। मुझे वह जिम्मेदारी पसंद आई जो मेरे कंधों पर डाली गई थी। बिना दबाव के क्रिकेट उबाऊ होगा। यही वह चीज है जब विशेष चीजें होती है और तभी आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।

"एक कारण है कि टीमें उसके लिए इतना भुगतान क्यों करना चाहती थीं" - सैम करन पर बोले क्रिस मॉरिस

सैम करन को पंजाब किंग्स ने एक बड़ी रकम दी थी
सैम करन को पंजाब किंग्स ने एक बड़ी रकम दी थी

आईपीएल 2023 के ऑक्शन में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा। इस पर क्रिस मॉरिस ने यह समझाया कि इस युवा ऑलराउंडर में ऐसी क्या खास बात है कि टीमें उन्हें खरीदने के लिए बड़ा भुगतान करना चाहती थीं। उन्होंने कहा,

एक कारण है कि टीमें उसके लिए इतना अधिक भुगतान करना चाहती थीं। उसे याद रखने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक टीम नहीं थी जिसने कहा कि हम इतना भुगतान करने जा रहे हैं और बस इतना ही। मैं हमेशा युवाओं से कहता हूं, 'याद रखें कि आपको यहां क्या मिला; याद रखें कि लोग आपको क्यों चाहते थे; याद रखें कि आपने खेल क्यों खेला। अतिरिक्त दबाव के साथ आप कभी-कभी महसूस करते हैं कि आपको प्रदर्शन करने के लिए खुद को थोड़ा कठिन बनाने की जरूरत है लेकिन सैम की गुणवत्ता चमक जाएगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications