ENGvAUS: चोट की वजह से क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स एकदिवसीय श्रृंखला से हुए बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो प्रमुख ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 5 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से भी बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से ये दोनों खिलाड़ी सीरीज के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आपको बता दें हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हेंडिग्ले में संपन्न हुए टेस्ट सीरीज में ये दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। स्टोक्स की माशपेशियों में खिंचाव है और क्रिस वोक्स को दाहिने क्वाड (जांघ के ऊपर का हिस्सा) में चोट लगी है। यही वजह रही कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचो में हिस्सा नहीं ले पाए। सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिए इनके फिट होने की उम्मीद थी लेकिन अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और बाकी बचे 3 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। कहा जा रहा है कि क्रिस वोक्स की चोट ज्यादा गहरी है और वो कब तक वापसी करेंगे ये अभी नहीं कहा जा सकता है। हालांकि भारत के खिलाफ 12 जुलाई से होने वाले 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज तक वो बिल्कुल भी नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स की अगर बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हालांकि अब वो 90 प्रतिशत भाग लेते हैं और बल्लेबाजी भी कर लेते हैं लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इस हफ्ते वो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ ट्रेनिंग कर रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे। इस दौरान देखा जाएगा कि क्या वो भारत के खिलाफ 3 जून से शुरु होने वाले टी20 सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं या नहीं। गौरतलब है बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स दोनों ही आईपीएल 2018 का हिस्सा थे और आईपीएल से सीधे वो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए चले गए थे। उससे पहले उन्होंने लाल गेंद से अभ्यास भी नहीं किया था। दोनों खिलाड़यों के चोटिल होने की एक वजह ये भी हो सकती है।

Edited by Staff Editor