इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को बैंगलोर में संपन्न 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में अच्छे दाम पर ख़रीदा गया। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने 27 वर्षीय वोक्स को 4 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। एक्शन से भरे टूर्नामेंट में डेब्यू करने से पहले ऑलराउंडर ने फेसबुक लाइव सत्र किया जिसमें उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच तुलना तथा गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलने के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। यह भी पढ़ें : IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम की जानकारी
भारत के दो महान बल्लेबाजों के बीच तुलना के बारे में वोक्स ने कहा, 'सचिन तेंदुलकर महान हैं, है ना? मेरे ख्याल से विराट जिस तरह से अपने खेल में आगे बढ़ रहे हैं, आप उन्हें बेहतर जानते हैं। उन्होंने टीम के कप्तान की जिम्मेदारी उठाई और उदाहरण के साथ वह नेतृत्व कर रहे हैं। यह बहुत ही प्रभावी बात है और विराट के अलावा ऐसे में किसी और को देखना मुश्किल है।' नाइटराइडर्स के लिए बेहतर प्रदर्शन करने के बारे में वोक्स ने कहा, 'गौतम गंभीर शानदार खिलाड़ी हैं। वह काफी अनुभवी हैं और सभी तरह की परिस्थिति में खेल चुके हैं। उन्होंने भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेला। हमने क्रिसमस से पहले उनके खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली। उनके रिकॉर्ड्स उनके बारे में सब कह देते हैं। मेरा ध्यान उनकी कप्तानी में खेलने तथा अपने केकेआर टीम के साथियों से जुड़ने पर टिका है।' कोहली हमेशा से खेलते आये हैं कि तेंदुलकर बचपन से ही उनके आदर्श रहे हैं। 28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले एक या दो सत्रों से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वह हाल ही में क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने चार टेस्ट सीरीज में लगातार दोहरे शतक जड़े हो। अपने टेस्ट खेल को अलग स्तर पर ले जाने के बाद कोहली और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बीच तुलना फिर से शुरू हो चुकी है। वोक्स टेस्ट और वन-डे दोनों में तेंदुलकर की लंबी पारी की तारीफ करते थके नहीं। मगर जब बात मौजूदा खिलाड़ियों की आई तो उन्होंने कहा कि कोहली की आक्रामक कप्तानी और लाजवाब बल्लेबाजी बड़ा खुलासा है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले थे। उन्होंने इस दौरान सिर्फ तीन विकेट लिए जब्को कोहली 109.16 की औसत से 655 रन बनाते देखे। आईपीएल टीम में वोक्स के कप्तान गंभीर भी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में नजर आए थे।