CK vs GG Dream11 Prediction, प्लेइंग XI अपडेट आज के Lanka Premier League (LPL) मैच के लिए - 13 दिसंबर, 2020

लंका प्रीमियर लीग, LPL पहले मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स
लंका प्रीमियर लीग, LPL पहले मैच के लिए फैंटेसी क्रिकेट टिप्स

लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोलंबो किंग्स का मुकाबला गॉल ग्लेडिएटर्स के खिलाफ 13 दिसंबर को होगा। यह मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

कोलंबे किंग्स ने लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला जीतते हुए अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया और अब उनकी नजर पहले सेमीफाइनल को जीतते हुए फाइनल में जगह बनाने पर होगी। उनके प्रतिद्वंदी गॉल ग्लेडिएटर्स की बात करें तो उन्होंने भी अपना आखिरी मैच जीतते हुए अंतिम 4 में जगह बनाई। गॉल की टीम के पास मोमेंटम है और वो इसे जारी रखना चाहेंगे।

कोलंबो किंग्स इस मैच को जीतने की प्रबल दावेदार है, लेकिन वो गॉल को हल्के में नहीं ले सकते। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है।

LPL के लिए दोनों टीमें

कोलंबो किंग्स

एंजेलो मैथ्यूज, आंद्रे रसेल, करीम खान, धमिका प्रसाद, मनप्रीत गोनी, इसुरु उदाना, दिनेश चंडीमल, अमीला अपोंसो, अशन प्रियंजन, रविंदरपाल सिंह, दुष्मंत चमीरा, जैफरे वेंडरसे, ठीकशीला डे सिल्वा, कौशल, लहिरु उदाना, हिमेश रामानायका, कलना परेरा, थरिंदु रथनायका, नवोद पर्नाविताना, कैस अहमद, डेनियल बेल-ड्रमंड, लौरी इवांस।

गॉल ग्लेडिएटर्स

शाहिद अफरीदी, भनुका राजपक्षा, हजरतुल्लाह जजई, अहसन अली, सहन अर्चचिगे, शेहान जयसूर्या, मिलिंद सिरिवर्धने, अकीला धनंजय, चनाका रुवानसिरी, धनंजय लक्ष्ण, दुविंदु तिलकरत्ने, चैडविक वॉलटन, आजम खान, लक्षण संदकन, फर्नान्डो, मोहम्मद आमिर, वकास मकसूद, मोहम्मद शिराज, नुवान थुशारा, अब्दुल नासिर, दनुष्का गुनातिलका।

LPL के पहले सेमीफाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

कोलंबो किंग्स

दिनेश चंडीमल, डेनियल बेन ड्रमंड, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), अशन प्रियंजन, डे सिल्वा, आंद्रे रसेल, इसुरु उदाना, कैस अहमद, थरिंदु कौशल, दुष्मंत चमीरा और लहिरु उदाना।

गॉल ग्लेडिएटर्स

दनुष्का गुनातिलका, अहसान अली, हजरतुल्लाह जजाई, आजम खान, भनुका राजपक्षा, शेहान जयसूर्या, सहन अरचचिगे, धनंजय लक्षण, लक्षण संदकन, मोहम्मद आमिर और नुवान थुषारा।

मैच डिटेल

मैच - कोलंबो किंग्स vs गॉल ग्लेडिएटर्स, पहला सेमीफाइनल

तारीख - 13 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार शाम 7 बजे से

स्थान - महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटा

पिच रिपोर्ट

हंबनटोटा में एक हाई-स्कोरिंग सेमीफाइनल मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बने थे और इस मैच से भी वैसे ही कुछ उम्मीद की जा सकती है। बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है। यह एक प्रेशर वाला मुकाबला है, दोनों ही टीमें पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करना चाहेंगी।

CK vs GG के बीच होने वाले LPL के पहले सेमीफाइल मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions

Fantasy Suggestion #1: दिनेश चंडीमल, आजम खान, दनुष्का गुनातिलका, अहसान अली, बेल ड्रमंड, आंद्रे रसेल, कैस अहमद, इसुरु उदाना, एंजेलो मैथ्यूज, मोहम्मद आमिर और नुवान थुषारा।

कप्तान - आंद्रे रसेल, उपकप्तान - दनुष्का गुनातिलका

Fantasy Suggestion #2: डे सिल्वा, आजम खान, दनुष्का गुनातिलका, राजपक्षा, बेल ड्रमंड, आंद्रे रसेल, कैस अहमद, दुष्मंत चमीरा, एंजेलो मैथ्यूज, मोहम्मद आमिर और नुवान थुषारा।

कप्तान - दनुष्का गुनातिलका, उपकप्तान - कैस अहमद

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now