महिला अंपायर क्लेयर पोलोसैक अब पुरुष क्रिकेट में भी अंपायरिंग करती हुई नजर आएँगी। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित जेएलटी वनडे कप में उन्हें आधिकारिक अनुमति मिल गई है। पोलोसैक चौथी महिला होंगी, जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुरुष क्रिकेट के दौरान अंपायरिंग करते हुए नजर आएँगी। 29 वर्षीय क्लेयर पोलोसैक ने एक निजी स्पोर्ट्स वेबसाईट की रिपोर्ट के अनुसार कहा कि मैंने कभी भी क्रिकेट नहीं खेला, जबकि बाकी लोग रूचि दिखाते हुए खेलते नजर आते हैं। मैंने हमेशा से क्रिकेट को फॉलो किया है। मेरा परिवार भी हमेशा यही चाहता था कि मैं क्रिकेट को फॉलो करूं। मैं अपने पिताजी के साथ गौलबर्न में अंपायरिंग का कोर्स करने जाती थी, तभी से मुझे अंपायर बनने की इच्छा जताई और बाद में मैंने यही प्रोफेशन फॉलो किया। एक महिला के रूप में पुरुष क्रिकेट अंपायर बनने और दूसरी महिलाओं को अंपायर के लिए प्रोत्साहित करने पर पोलोसैक ने आगे कहा कि क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स की तरफ से अंपायर समिति में काम करने के बाद हमें लगा कि महिला अंपायरिंग के लिए कुछ अलग करना होगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा महिला इस पेशे से जुड़ें और अपना लगाव क्रिकेट के प्रति दर्शायें। हमें महिला अंपायरिंग को अलग स्तर पर ले जाने की जरूरत थी, जिससे सभी महिलाओं को एक अलग और नया रास्ता दिखे। इसलिए दूसरी महिलाओं को आशा रखनी होगी कि वह भी पुरुष क्रिकेट में अंपायरिंग कर सकती हैं। पिछले साल अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में पोलोसैक ने अंपायरिंग की थी। कैथी क्रॉस के साथ पोलोसैक को टी20 महिला विश्वकप के लिए अंपायर के तौर पर चुना गया था, उनके साथ 31 अधिकारी और चुने गए थे। साथ ही उन्होंने इस साल इंग्लैंड में आयोजित आईसीसी महिला विश्व कप के क्वालीफायर में भी हिस्सा लिया था।