माइकल क्लार्क ने BBL में वापसी की ख़बरों का किया खंडन, अब कॉमेंट्री बॉक्स में खेलेंगे नई पारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ माइकल क्लार्क ने उन ख़बरों पर विराम लगा दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि इस साल होने वाले बिग बैश लीग (BBL) में क्लार्क एक बार फिर क्रिकेट के मैदान में बतौर खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं। शुक्रवार को मीडिया से मुख़ातिब होते हुए क्लार्क ने कहा कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर BBL में नज़र नहीं आएंगे बल्कि एक कॉमेंटेटर के तौर पर इस बार वह नई पारी की शुरुआत करेंगे। इससे पहले क्लार्क ने कहा था कि सिडनी ग्रेड प्रतियोगिता में वह शुरुआती तीन मैच वेस्टर्न सबर्ब के लिए खेलेंगे, जो 24 सितंबर से शुरू हो रहा है। क्लार्क की इसी घोषणा के बाद ये क़य़ास लगने शुरू हो गए थे कि वह टी20 में भी वापसी कर सकते हैं। माइकल क्लार्क को लेकर इस साल की शुरुआत में भी ऐसी ख़बरें सुर्खियां बनती दिखाईं दी थी जिसमें क्लार्क और सिडनी सिक्सर्स के बीच बिग बैश लीग में वापसी की करने की बात सामने आ रही थी। इन सारी ख़बरों पर ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने ये कहते हुए खंडन कर दिया कि उनकी नज़र अब कॉमेंट्री बॉक्स पर है। ''मैं ये बताते हुए बेहद उत्साहित हूं कि अब मैं अपनी दूसरी पारी चैनल-9 के साथ बतौर कॉमेंटेटर शुरू करने जा रहा हूं। यानी अब मैं BBL में एक खिलाड़ी नहीं बल्कि कॉमेंटेटर के तौर पर नज़र आउंगा। लेकिन मैं अपने क्लब वेस्टर्न सबर्ब की ओर से तीन मैच में खेलने से अपने आपको नहीं रोक पाउंगा।'' : माइकल क्लार्क माइकल क्लार्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वाीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह कॉमेंट्री को लेकर काफ़ी उत्साहित दिख रहे हैं।

(कॉमेंट्री के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं...)

हालांकि कप्तान माइकल क्लार्क ने ये नहीं बताया कि वह कितने दिनों के लिए कॉमेंट्री करेंगे, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के लिए ये कोई नया अनुभव नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहते हुए भी क्लार्क चैनल-9 के लिए कॉमेंट्री कर चुके हैं। भारत के ख़िलाफ़ अपने घर में 2014-15 टेस्ट सीरीज़ के दौरान क्लार्क ने माइक्रोफ़ोन हाथ में लिया था। 35 वर्षीय क्लार्क ने संन्यास लेने से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट मैच खेल चुके थे, जिसमें उन्होंने 8643 रन बनाए थे।