इंग्लैंड में हुए क्लब मैच के दौरान एक टीम ने 11 गेंदों में एक रन के अंदर अपनी टीम के ट7 विके गंवाए दिए। हाई व्यकोंब की टीम 189 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही थी और एक समय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 186 रन था, लेकिन इतनी मजबूत स्थिति में होने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें अंतिम दो ओवरों में सिर्फ 3 रनों की ही दरकार थी, लेकिन वो इसको हासिल करने में कामयाब नहीं हुए। हाई व्यकोंब टीम के पतन की शुरूआत 39वें ओवर से हुई, जहां पीटरब्रॉ के तेज गेंदबाज केरोन जोन्स ने 4 गेंदों में 4 विकेट लिए और साथ ही में उन्होंने उस ओवर में एक रन भी नहीं दिया। पीटरब्रॉ टेलिग्राफ के मुताबिक आखिरी ओवर की जिम्मेदारी 16 साल के ऑफस्पिनर गेंदबाज दनयाल मलिक को दिया गया। सेट बल्लेबाज नाथन हॉक्स (57 रन ) ने स्ट्राइक ली और पहली गेंद पर एक रन लिया, लेकिन उसके बाद अगली 4 गेंद में हाई व्यकोंब ने तीन विकेट गंवा दिए और इस मैच को गंवा दिया। पीटरब्रॉ ने ईसीबी नेशनल क्लब चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 13 टीमों ने हिस्सा लिया था। पीटरब्रॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी पूरी टीम 39.3 ओवरों में 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनके लिए सबसे ज्यादा रन दनयाल मलिक (53) रन बनाए, उनके अलावा आसिम बट ने भी 36 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाई व्यकोंब की टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एलियट कालिस (61) और नाथन हॉक्स (57*) रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि उनकी टीम के 7 खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाएं, जोकि उनकी हार का बड़ा कारण बना।