मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh Cricket team) ने रविवार को 41 बार की चैंपियन मुंबई (Mumbai Cricket team) को 6 विकेट से मात देकर इतिहास रचा और पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। आदित्‍य श्रीवास्‍तव (Aditya Srivastava) के नेतृत्‍व वाली मध्‍यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी फाइनल के आखिरी दिन 108 रन का लक्ष्‍य 4 विकेट खोकर हासिल किया और पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता।मध्‍यप्रदेश की जीत का श्रेय कोच चंद्रकांत पंडित को दिया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन में टीम ने बेहद उम्‍दा खेल का प्रदर्शन करके पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती।मध्‍य प्रदेश इससे पहले 1998-99 में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा था। तब टीम के कप्‍तान चंद्रकांत पंडित ही थे। उस समय कर्नाटक ने मध्‍यप्रदेश को मात देकर उसे खिताब से वंचित कर दिया था।23 साल बाद कोच रहते हुए पंडित ने मध्‍यप्रदेश को रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनाया। बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है, जिसमें चंद्रकांत पंडित जीत के बाद बेहद भावुक नजर आए। उनकी आंखों में आंसू थे, जो साफ दर्शा रहे थे कि उनकी मेहनत रंग लाई। जैसे ही रजत पाटीदार ने विजयी रन जमाया, उनकी टीम के साथी मैदान में दौड़ पड़े और हडल बनाकर सभी ने जीत का जश्‍न मनाना शुरू कर दिया।BCCI Domestic@BCCIdomestic𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! Madhya Pradesh beat Mumbai by 6 wickets & clinch their maiden #RanjiTrophy title @Paytm | #Final | #MPvMUMScorecard bcci.tv/domestic/ranji…150641575𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏Madhya Pradesh beat Mumbai by 6 wickets & clinch their maiden #RanjiTrophy title👍 👍 @Paytm | #Final | #MPvMUMScorecard ▶️ bcci.tv/domestic/ranji… https://t.co/XrSp2YzwSuमध्‍य प्रदेश टीम के कुछ सदस्‍यों ने कोच चंद्रकांत पंडित को अपने कंधों पर उठाया और उन्‍हें सम्‍मानित महसूस कराया। पंडित ने अपने खिलाड़‍ियों का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन निकालते हुए टीम को चैंपियन बनाया।भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज दिनेश कार्तिक चंद्रकांत पंडित के बड़े प्रशंसक हैं और उन्‍होंने मध्‍य प्रदेश की जीत के लिए कोच की जमकर तारीफ की। कार्तिक का मानना है कि पंडित जानते हैं कि उपलब्‍ध संसाधनों से किस तरह सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन निकालना है।मध्‍य प्रदेश के पूर्व कप्‍तान चंद्रकांत पंडित की रणनीतिक मास्‍टरक्‍लास की तारीफ करते हुए उनकी तुलना मैनचेस्‍टर यूनाइटेड फुटबॉल क्‍लब के पूर्व मैनेजर एलेक्‍स फर्ग्‍यूसन से की।कार्तिक ने ट्वीट किया, 'शानदार फोटो बीसीसीआई। चंदू सर के लिए बहुत खुश हूं। शानदार- व्‍यक्ति की शैली को समझकर- उसी हिसाब से तैयारी कराते हैं- रणनीतिक तरीके से उनका उपयोग करके चैंपियनशिप जीतते हैं। रणजी ट्रॉफी के एलेक्‍स फर्ग्‍यूसन।' DK@DineshKarthikLovely pictures @BCCI Couldn’t be happier for CHANDU sir . Amazing - Understanding personality traits- Preparing them accordingly - Using them tactically to win championships ALEX FERGUSON of RANJI trophy #GOAT twitter.com/bccidomestic/s…BCCI Domestic@BCCIdomestic𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! Madhya Pradesh beat Mumbai by 6 wickets & clinch their maiden #RanjiTrophy title @Paytm | #Final | #MPvMUMScorecard bcci.tv/domestic/ranji…7753443𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏Madhya Pradesh beat Mumbai by 6 wickets & clinch their maiden #RanjiTrophy title👍 👍 @Paytm | #Final | #MPvMUMScorecard ▶️ bcci.tv/domestic/ranji… https://t.co/XrSp2YzwSuLovely pictures @BCCI Couldn’t be happier for CHANDU sir . Amazing - Understanding personality traits- Preparing them accordingly - Using them tactically to win championships 🏆 ALEX FERGUSON of RANJI trophy #GOAT twitter.com/bccidomestic/s…