जब एम एस धोनी ने इशान किशन के बारे में कही थी ये बड़ी बात, दोहरे शतक के बाद दिग्गज ने किया खुलासा

इशान किशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
इशान किशन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) ने वनडे क्रिकेट (Cricket) का सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर सबको चौंका दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे हर कोई हैरान है। वहीं उनके इस दोहरे शतक के बाद उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उत्तम मजूमदार ने बताया कि इशान किशन के बारे में एम एस धोनी ने काफी पहले क्या कहा था।

इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में 210 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 131 गेंदों में 210 रनों की शानदार पारी खेली और वनडे इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले विश्व के सातवें और भारत के चौथे बल्लेबाज बने। किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से इससे पहले रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी डबल सेंचुरी लगा चुके थे और अब इशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। वो अब रिकॉर्ड्स लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

इशान किशन को लेकर एम एस धोनी ने कही थी ये बड़ी बात

उत्तम मजूमदार ने अब इशान किशन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और बताया कि एम एस धोनी ने उनके बारे में काफी पहले क्या कहा था ? उन्होंने कहा,

इशान किशन के डेब्यू से पहले ही एम एस धोनी ने कहा था कि अगर इशान जैसा टैलेंट भारत के लिए लंबे समय तक नहीं खेल पाता है तो फिर वो खुद अपनी प्रतिभा के साथ अन्याय करेंगे। इशान किशन के बड़े भाई राज किशन काफी टैलेंटेड क्रिकेटर थे लेकिन इसके बाद माता-पिता को फैसला लेना था कि एक भाई स्पोर्ट में जाएगा और दूसरा पढ़ाई करेगा। बड़े भाई होने की वजह से राज को त्याग करना पड़ा और उन्होंने मेडिकल की डिग्री ली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now