भारतीय टीम का कोच वही होगा जो क्रिकेट मैच जिताकर देगा : सौरव गांगुली

भारतीय टीम के हेड कोच का पद खाली है और अनिल कुंबले के एक वर्ष बाद इस्तीफा देकर बाहर जाने के विवाद के बाद से गेंद अब क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के पाले में हैं, जिन्हें नए कोच का चयन करना है। भले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सीएसी ने कुंबले से वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए पूछा था, लेकिन पूर्व लेग स्पिनर ने इस्तीफा देना सही समझा और कप्तान विराट कोहली के साथ अस्थिर रिश्ते को उजागर भी किया। इस विवाद के पांच दिन बाद सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के साथ सीएसी समिति के सदस्य सौरव गांगुली बीसीसीआई की राज्य एसोसिएशन बैठक का हिस्सा थे। वो क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष के रूप में शामिल हुए थे। जब गांगुली से कोच का सवाल किया गया तो उन्होंने एनडीटीवी को आसान जवाब दिया, 'वो जो क्रिकेट मैच जिताकर दे सकता है।' ये पैनल के लिए प्रमुख मुद्दा जरुरी है और टीम व कोहली के साथ साझेदारी बनाने वाले कोच की खोज भी पैनल को करना है। कोहली और कुंबले के बीच पिछले महीने जिस तरह चीज ख़त्म हुई, बोर्ड अब कोच को जल्दी नियुक्त करना चाहता है ताकि आगे कोई विवाद नहीं हो। कुंबले के जाने और दोबारा कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकराने के बाद बोर्ड ने इस भूमिका के लिए नए आवेदन बुलाए हैं। नए उम्मीदवार 9 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। गांगुली ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज से पहले नए कोच की नियुक्ति हो जाएगी। उन्होंने कहा, 'सीएसी अगले कोच के चयन के लिए बीसीसीआई से दिशा-निर्देश लेगी।'