भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले सप्ताह टीम के मुख्य कोच पद के लिए विज्ञापन दिया था। पद के लिए आवेदन देने के लिए अंतिम तारीख 10 जून रखी गई है। धौनी ने लालचंद राजपूत, ग्रैग चैपल, गैरी कर्स्टन और डंकन फ्लैचर जैसे प्रशिक्षकों के साथ काम किया है। इन सभी के अलावा भारतीय कप्तान ने मार्च-अप्रैल में खेले गए टी-20 विश्व कप तक रवि शास्त्री के साथ भी काम किया है। शास्त्री निदेशक के तौर टीम के साथ जुड़े थे। बीसीसीआई की कोशिश ऐसा कोच तलाशने की है जिसको हिन्दी भाषा का ज्ञान हो, हालांकि यह कोई शर्त नहीं है। धौनी ने भी बोर्ड से सहमति जताते हुए कहा कि नए कोच को भारतीय संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। धौनी ने जिम्बाब्वे दौरे से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हिन्दी कई मापदंडों में से एक हो सकती है लेकिन सिर्फ यही एक मापदंड हो, ऐसा नहीं है। भाषा समस्या नहीं है, कोच को हमारी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।" टीम के कोच पद के लिए चयन समिति के चैयरमेन संदीप पाटील और टीम के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी आवेदन किया है। --आईएएनएस