कोका कोला कप 1997/98 (रेत का तूफान): मैच में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी अब कहां हैं?

अजय जडेजा

अजय जडेजा ने अपने शुरूआती करियर में जिस तरह से अपने खेल से सबको प्रभावित किया था। उसे वह बरकरार नहीं रख पाए। हालाँकि कोकाकोला कप में 5 मैचों में मात्र 54 रन बनाए थे। उसके कुछ ही साल बाद उनका मैच फिक्सिंग विवाद में भी आ गये थे। उनका नाम हैन्सी क्रोनिये व मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ था। जिससे उनका गर्त में चला गया था। क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जडेजा साल 2015 में दिल्ली रणजी टीम के कोच नियुक्त किए, लेकिन उन्होंने कोचिंग छोड़कर सोनी के लिए कमेंट्री करते हैं। वीवीएस लक्ष्मण वैसे अगर देखा जाये तो वीवीएस लक्ष्मण की पसंदीदा टीम ऑस्ट्रेलिया ही रही है, लेकिन कोकाकोला कप में उन्हें ज्यादा बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला था। टूर्नामेंट के छठे मैच यानी फाइनल में लक्ष्मण को मौका मिला और उन्होंने 34 गेंदों में 23 रन की पारी खेली थी। उसके बाद साल 2001 में उन्होंने ऐतिहासिक 281 रन की पारी खेली। उनके और राहुल द्रविड़ के बीच हुई साझेदारी ने भारत को कोलकाता टेस्ट में विजयी बनाया। साल 2012 में लक्ष्मण ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मौजूदा समय में लक्ष्मण क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं, साथ ही आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के वह कोच भी हैं। इसके अलावा लक्ष्मण स्टार स्पोर्ट्स चैनल के साथ बतौर कमेंटेटर भी जुड़े हैं।