ऋषिकेश कानितकर
भारतीय क्रिकेट में कानितकर का नाम उतना लोकप्रिय नहीं है, कोकाकोला कप से कुछ महीने पहले ही उन्होंने 1997 में वनडे में डेब्यू किया था। उनका चयन बतौर बल्लेबाज़ हुआ था, लेकिन उन्होंने खुद को गेंद से भी साबित किया था। हालांकि वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए, साल 2000 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। मौजूदा समय में वह तमिलनाडु टीम के कोच हैं। अनिल कुंबले अनिल कुंबले इस सीरिज में भारत की तरफ से दूसरे ऐसे गेंदबाज़ थे, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। कुंबले ने 5 मैचों में 8 विकेट लिए थे। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुंबले ने 39 रन देकर 3 विकेट लिए थे। कुंबले ने फाइनल में खतरनाक होते डैरेन लेहमन को आउट किया था। टेस्ट क्रिकेट में कुंबले ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 619 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए टेस्ट मैच में उन्होंने एक पारी में 10 विकेट लिए थे। साल 2008 में कुंबले ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया और उसके बाद वह तीन साल तक कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे। उसके बाद वह भारतीय टीम के कोच भी बने लेकिन उनके व कप्तान कोहली के बीच अनबन होने की वजह से उन्होंने कोच पद से इस्तीफ़ा दे दिया।