क्रिकेट में कवर ड्राइव लगाना अधिकांश बल्लेबाजों के लिए काफी सुकुनदायक एहसास होता है। जिस तरह बल्लेबाज गेंद की लाइन में जाकर कवर्स की दिशा में स्ट्रोक खेलता है, उसके चेहरे पर ख़ुशी का एहसास चमक उठता है। मगर कॉलिन मुनरो को कवर ड्राइव खेलना महंगा पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चैपल हैडली सीरीज के पहले मैच में कॉलिन मुनरो का बल्ला टूट गया। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ने पैट कमिंस की गेंद पर जोरदार कवर ड्राइव लगाना चाहा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज अपने खूबसूरत स्ट्रोक्स के लिए बल्कि दमदार शॉट मारने के लिए लोकप्रिय है। वह मौजूदा कीवी टीम के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि मुनरो को पैट कमिंस के खिलाफ कवर ड्राइव खेलने का बेहतरीन मौका मिला था, जिससे वह खुश हो सकते थे। मगर उस पर पानी फिर गया। जैसे ही मुनरो ने कवर ड्राइव लगाया तो उनका बल्ला टूट गया। बल्ले का निचला भाग हवा में उछल गया जबकि उपरी हिस्सा बल्लेबाज के हाथ में रह गया। इस दृश्य को देखकर मैदान में मौजूद दर्शकों से लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी व कमेंटेटर सभी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह मैच के सबसे मजाकिया पलों में शीर्ष पर रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पूरे समय पकड़ मजबूत रही। मेजबान टीम ने कप्तान स्टीवन स्मिथ (164) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड के सामने 325 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 256 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पराजित टीम की ओर से ओपनर मार्टिन गप्टिल (114) ने शानदार शतक जमाया, लेकिन उनकी पारी टीम को मैच नहीं जिता सकी। कॉलिन मुनरो (49) ने भी कंगारू गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया, लेकिन पैट कमिंस की धीमी गति की गेंद को वह भांपने में नाकाम रहे और अपना विकेट गंवा बैठे। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की चैपल-हैडली वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा वन-डे मंगलवार को कैनबरा में खेला जाएगा।
वीडियो सौजन्य से : क्रिकेट नेटवर्क फेसबुक पेज