#3 कपिल देव की शानदार नाबाद 175 रन की पारी
साल 1983 का विश्व कप हर किसी को याद होगा। इस विश्व कप में भारत फाइनल में जीत हासिल कर पहली बार क्रिकेट में चैंपियन बना था। हालांकि फाइनल तक का सफर तय करने से पहले कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 175 रनों की पारी को अंजाम दिया था। ये पारी आज भी यादगार बनी हुई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 रन के स्कोर पर ही भारत के चार विकेट पैवेलियन लौट चुके थे और 17 रन के स्कोर तक आते-आते भारत को पांचवा झटका भी लग चुका था। गावस्कर (0), श्रीकांत (0), अमरनाथ (5) के स्कोर पर ही पैवेलियन लौट चुके थे। भारत इस मैच में बिल्कुल बैकफुट पर आ चुका था, लेकिन कपिल देव ने इस हालात में टीम का साथ नहीं छोड़ा और नाबाद 175 रनों की पारी खेल 8 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर 266 रन पहुंचा दिया और आखिर में भारत ने इस मैच को 31 रनों से जीतने में सफलता हासिल की। भारत की ये जीत विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिहाज से काफी अहम रही।