#2 पाकिस्तान का 1992 विश्व कप का विजयी अभियान
पाकिस्तान ने 1992 के विश्वकप में वेस्टइंडीज के हाथों 10 विकेट से हार के साथ विश्व कप की शुरुआत की। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया और भारत के हाथों पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। यहां से आगे की राह पाकिस्तान के लिए काफी मुश्किल थी। शुरुआती पांच मैचों में पाकिस्तान को सिर्फ एक जीत (जिम्बाब्वे के खिलाफ) ही नसीब हुई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की और आगे की उम्मीदों को बरकरार रखा। ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद श्रीलंका और फिर न्यूजीलैंड को हराकर जीत का स्वाद चखने वाली पाकिस्तान की टीम मुश्किल से ही सही लेकिन सेमीफाइनल में जगह बना चुकी थी। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का एक बार फिर से सामना हुआ। 263 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का एक वक्त पर स्कोर 140 पर 4 विकेट था। लेकिन इंजमाम-उल-हक की 48 गेंदों पर खेली गई 60 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने फाइनल में एंट्री मार ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में 6 विकेट पर 249 रन बनाए। पाकिस्तान के गेंदबाजों की ओर से इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने आखिरी बाधा को भी पार कर दिया और इंग्लैंड पर 22 रनों की जीत दर्ज कर विश्व कप को अपने नाम किया।